Selfish Friends; दोस्ती एक ऐसा रिश्ता है जो आप अपने जीवन में स्वयं बनाते हैं । दुनिया भर के सारे रिश्ते आपके जन्म लेने के बाद ही शुरू हो जाते हैं । परंतु दोस्ती का रिश्ता आप अपने जीवन में स्वयं चुनते हैं । अच्छे दोस्त होना आपके जीवन में बहुत लाभदायक होता है । दोस्ती यदि खराब लोगों से हो जाए तो आपके जीवन को भी नरक बना देती है । अच्छे दोस्त आपको सकारात्मक ऊर्जा देते हैं।
कभी कभी ऐसा होता है, कि आपको कोई ऐसा शख्स मिल जाता है । आप उसे दोस्त अपना पक्का दोस्त मान लेते है । उसके लिए आप हमेशा अपना समय निकालते हैं । उसकी फिक्र करते हैं । लेकिन यह सारे प्रयास आपकी तरफ से ही होते हैं । तब ऐसी दोस्ती एक तरफा दोस्ती कहलाती है। इसमें आपकी भावनाओं को ठेस पहुंचता है । साथ ही इसका असर आपके मानसिक स्वास्थ्य पर भी पड़ता है। आईए जानते हैं कैसी होती है एक तरफा दोस्ती।
आपके द्वारा ही संपर्क करना
Selfish Friends; ऐसे दोस्त जिनको केवल आपके द्वारा ही कॉल या मैसेज किया जाता है ।अगर कहीं बाहर जाना हो, घूमने की योजना हो तो आपके द्वारा ही बनाई जाती है उसके द्वारा कोई भी कॉल या मैसेज नहीं किया जाता है । आपके दोस्त का फोन या मैसेज तभी आता है, जब उसे आपसे मदद की आवश्यकता होती है । ऐसा दोस्त आपकी सच्ची दोस्ती का महत्व नहीं समझता है । उसके लिए केवल आप एक जरूरत और समय पर काम आने वाले व्यक्ति हैं । वही जब आपको जरूरत होती है, तो वह आपसे किनारा काट लेता है । तथा उसके पास समय न होने का बहाना बना देता है।
सिर्फ अपनी बातों को महत्व देना
Selfish Friends; जब आप अपने दोस्त से अपनी परेशानी से बताते हैं। आपके साथ होने वाली घटनाओं को उससे साझा करते हैं। तो आपका दोस्त आपकी बात को बीच में काटकर अपनी ही समस्या बताने में लग जाता है । उसे केवल अपनी ही बातें करना पसंद होता है । वह सिर्फ अपनी जरूरत, समस्या और पसंद की इर्द-गिर्द आपसे बातें करता है।
आपका हाल-चाल ना पूछना
Selfish Friends; जब आपका करीबी दोस्त परेशान होता है या निराश होता है। आप उसके हाव भाव देखकर यह समझ जाते हैं कि वह बहुत बड़ी समस्या में जूझ रहा है । और आप उसकी समस्या सुलझाने की कोशिश करने लगते हैं। परंतु जब बारी आपकी आती है। तो आप परेशान होते हैं और अपनी समस्या उसको बताते हैं । लेकिन आपके दोस्त को आपकी समस्या और परेशानी से कोई मतलब नहीं होता है । आप कैसे हैं, क्या कर रहे हैं, क्या परेशानी हैं यह जानने की वह कोशिश भी नहीं करता है।
आपसे कोई मतलब नहीं
Selfish Friends; ऐसे दोस्तों के साथ आपकी दोस्ती एक तरफा होती है। आपके दोस्त को आप में कोई दिलचस्पी नहीं होती है । भले ही आप उसे अपने बारे में कुछ भी बताते रहे । वह आपकी बातों को पर ध्यान नहीं देता है । आपको क्या पसंद है क्या नहीं है इससे उसे कोई मतलब नहीं होता है ।
कमजोरी का फायदा उठाना
Selfish Friends; जब आप अपने किसी दोस्त को अपना करीबी मान लेते हैं । तो आप अपने जीवन के बहुत सारे राज उसके सामने खोल देते हैं । वह आपकी ऐसी बहुत सी आदतों के बारे में जान लेता है । क्योंकि आपको यह विश्वास होता है, कि वह आपके साथ कभी दगाबाजी नहीं करेगा । लेकिन ऐसे दोस्त आपकी कमजोरी का फायदा उठाने से नहीं चूकते हैं। वह आपके राज किसी तीसरे व्यक्ति के सामने व्यक्त कर देते हैं। तथा कई बार लोगों के सामने आपका मजाक भी बना देते हैं।
क्या करें ऐसे Selfish Friends; का
Selfish Friends; अगर आपके जीवन में ऐसे ही कुछ दोस्त हैं। तो ऐसे दोस्तों उसे पर्याप्त दूरी बना रखा बनाए रखना उचित होता है। आपकी दोस्ती भले ही एक तरफा दोस्ती है । लेकिन उसे तोड़ना या ना तोड़ना, ना इतना आसान है और ना ही उचित । इसलिए आपको निम्न बातों को ध्यान में रखना चाहिए ।
अपना मामला सुलझाएं
Selfish Friends; आप अपने दोस्त को एक बार अपनी मनोस्थिति बताएं। उसे यह भी समझाएं कि आप उसे पक्का दोस्त मानते हैं । और उससे वैसे ही उम्मीद रखते हैं । जैसा कि वह आपसे चाहता है । इस आधार पर आप उसे बता सकते हैं कि आपकी दोस्ती उसके लिए कितनी महत्वपूर्ण है ।
सिर्फ हाय हेलो
Selfish Friends; यदि आप अपने दोस्त के लिए केवल एक सामान्य दोस्त हैं। तो आप भी उसे वैसे ही पेश आएं। उससे बातचीत करें, मेल जो रखें और उसकी जरूरत पड़ने पर मदद भी करें । लेकिन उससे मदद की कोई उम्मीद ना रखें ।
अच्छे दोस्त बनाएं
Selfish Friends; आप अपने दोस्तों में कुछ अच्छे दोस्तों को चुने। जो आपकी हर संभव मदद करने के लिए तैयार रहते हैं। और आपके अकेलेपन को दूर कर सकते हैं।
निष्कर्ष
Selfish Friends; आपने देखा की दोस्त हमारे जीवन का बहुत ही महत्वपूर्ण अंग होते हैं। यदि आपके जीवन में अच्छे दोस्त होते हैं । तो आपका जीवन खुशहाल हो जाता है । तथा आप विभिन्न समस्याओं से सुलझा सकते हैं । वह उन्हें दूर कर सकते हैं । लेकिन यदि आपके दोस्त दोस्त स्वार्थी होते हैं । आप बहुत बड़ी समस्या में फंस सकते हैं तथा ऐसे दोस्तों की दोस्ती का खामियाजा भी आपको भुगतना पड़ सकता है।
अक्सर पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर
प्रश्न- स्वार्थी दोस्त की पहचान कैसे करे ?
उत्तर- Selfish Friends; कभी कभी ऐसा होता है, कि आपको कोई ऐसा शख्स मिल जाता है । आप उसे दोस्त अपना पक्का दोस्त मान लेते है । उसके लिए आप हमेशा अपना समय निकालते हैं । उसकी फिक्र करते हैं । लेकिन यह सारे प्रयास आपकी तरफ से ही होते हैं । तब ऐसी दोस्ती एक तरफा दोस्ती कहलाती है। इसमें आपकी भावनाओं को ठेस पहुंचता है । साथ ही इसका असर आपके मानसिक स्वास्थ्य पर भी पड़ता है।
प्रश्न- क्या करें ऐसे Selfish Friends; का ?
उत्तर- Selfish Friends; अगर आपके जीवन में ऐसे ही कुछ दोस्त हैं। तो ऐसे दोस्तों उसे पर्याप्त दूरी बना रखा बनाए रखना उचित होता है। आपकी दोस्ती भले ही एक तरफा दोस्ती है । लेकिन उसे तोड़ना या ना तोड़ना, ना इतना आसान है और ना ही उचित ।
प्रश्न- आपकी कमजोरी का फायदा कौन उठाता है ?
उत्तर- Selfish Friends; जब आप अपने किसी दोस्त को अपना करीबी मान लेते हैं । तो आप अपने जीवन के बहुत सारे राज उसके सामने खोल देते हैं । वह आपकी ऐसी बहुत सी आदतों के बारे में जान लेता है । क्योंकि आपको यह विश्वास होता है, कि वह आपके साथ कभी दगाबाजी नहीं करेगा । लेकिन ऐसे दोस्त आपकी कमजोरी का फायदा उठाने से नहीं चूकते हैं। वह आपके राज किसी तीसरे व्यक्ति के सामने व्यक्त कर देते हैं। तथा कई बार लोगों के सामने आपका मजाक भी बना देते हैं।
प्रश्न- मतलबी दोस्त कैसे होते है ?
उत्तर- Selfish Friends; जब आपका करीबी दोस्त परेशान होता है या निराश होता है। आप उसके हाव भाव देखकर यह समझ जाते हैं कि वह बहुत बड़ी समस्या में जूझ रहा है । और आप उसकी समस्या सुलझाने की कोशिश करने लगते हैं। परंतु जब बारी आपकी आती है। तो आप परेशान होते हैं और अपनी समस्या उसको बताते हैं । लेकिन आपके दोस्त को आपकी समस्या और परेशानी से कोई मतलब नहीं होता है । आप कैसे हैं, क्या कर रहे हैं, क्या परेशानी हैं यह जानने की वह कोशिश भी नहीं करता है।
प्रश्न- अच्छे दोस्त कैसे बनाएं ?
उत्तर- Selfish Friends; आप अपने दोस्तों में कुछ अच्छे दोस्तों को चुने। जो आपकी हर संभव मदद करने के लिए तैयार रहते हैं। और आपके अकेलेपन को दूर कर सकते हैं।
प्रश्न- ऐसे मतलबी दोस्तों को कैसे समझाए ?
उत्तर- Selfish Friends; आप अपने दोस्त को एक बार अपनी मनोस्थिति बताएं। उसे यह भी समझाएं कि आप उसे पक्का दोस्त मानते हैं । और उससे वैसे ही उम्मीद रखते हैं । जैसा कि वह आपसे चाहता है । इस आधार पर आप उसे बता सकते हैं कि आपकी दोस्ती उसके लिए कितनी महत्वपूर्ण है ।
यह भी पढ़े
Disclaimer : The information published in this Website is only for the immediate Information to the Costumer an does not to be a constitute to be a Legal Document. While all efforts have been made to make the Information available on this Website as Authentic as possible. We are not responsible for any Inadvertent Error that may have crept in the information being published in this Website nad for any loss to anybody or anything caused by any Shortcoming, Defect of the Information on this Website.
मंगलमय शुभकामनयें
प्रिय पाठकों
आशा करता हूं कि आपको दी हुई जानकारी पसंद आई होगी। जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमारे Social Media Join कर सकते हैं, इस जानकारी को अपने दोस्तो, रिश्तेदारों और जरूरत मंद लोगो को Share करे ताकि वो भी इस जानकारी से जागरूक हो सकें। अपने सुझाओं को हमसे सांझा करे। सहयोग के लिए धन्यवाद। आपका दिन मंगलमय हों।
The Writing is a go-to resource for me. Thanks for all the hard work!
The post has been incredibly helpful. Thank you for the guidance!
I was truly impressed by how deeply you delved into this topic. The hard work hasn’t gone unnoticed!
The posts are like a secret garden of knowledge. I’m always excited to see what’s blooming.
Discovering The Writing has been a game-changer for me. The contributions are invaluable.
The insights are like a fine wine—rich, fulfilling, and leaving me wanting more.
The depth you bring to The topics is like diving into a deep pool, refreshing and invigorating.
The prose is as smooth as silk, making hard to understand topics feel like a gentle caress to my mind.
You’ve done a fantastic job of breaking down this topic. Thanks for the clarity!
The writing style is captivating! I was engaged from start to finish.
I appreciate the clarity and thoughtfulness you bring to this topic.
The elegance of The arguments is as captivating as a sunset. I could admire it all day.
The passion for this subject is infectious. Reading The post has inspired me to learn more.
The fresh insights were a breath of fresh air. Thank you for sharing The unique perspective.
The attention to detail is remarkable, like a detective at a crime scene, but for words.
Discovering The Writing felt like finding the perfect match. The intellect and charm are a rare combo.
The attention to detail is as attractive as it is thorough. I appreciate a person who notices the little things.
The article was a delightful read. It’s clear you’re passionate about what you do, and it shows.