Life Partner; अक्सर देखा गया है कि पत्नी अपने पति को फोन करके बार-बार पूछती रहती हैं, कि आपने खाना खाया या नहीं, आप कितनी देर से घर आएंगे, नाश्ते में आपके लिए क्या बनाऊं या आप अपने ऑफिस पहुंचे या नहीं । इस तरह से कई बातें हैं जो अक्सर आपकी पत्नी या परिवार वाले आपके लिए करते हैं । और ऐसे सवाल सुनकर आप तंग होकर चिड़चिड़ा हो जाते हैं । ऐसी समस्या आज प्रत्येक परिवार में उत्पन्न हो रही है। इसका मूल कारण वह आपको परेशान करना नहीं चाहते हैं बल्कि वह आपकी परवाह करते हैं। इसलिए आपसे इतने सवाल जवाब करते रहते हैं।
Life Partner; यह बात समझने लायक हो सकती है । आपको थोड़ा मुश्किल लगता है कि इतना पूछना परवाह कैसे हो सकता है । या परवाह परेशानी कैसे हो सकती है ।लेकिन आप उसे पल को सोचिए जब आप कहीं बाहर जाते हैं और आपके घर से कॉल आ जाए तो आपका बना बनाया मूड बिगड़ने लगता है। यह समस्या माता-पिता, पति-पत्नी और बच्चों या हर उस रिश्ते में होता है जिसमें आत्मीय लगाव होता है ।जो लोग एक दूसरे की परवाह करते हैं । तभी इस तरह से खोज खबर लेते हैं।

क्यों करते हैं Life Partner; इतनी परवाह ?
Life Partner; आपका लाइफ पार्टनर आपसे आत्मीय लगाव रखते है । वह आपकी परवाह करता है इसलिए वह बार-बार आपको कॉल कर कॉल या मैसेज के माध्यम से पूछता रहता है । वास्तव में वह जानना चाहता है कि आप ठीक हैं, स्वास्थ्य है, आपको किसी तरीके की कोई परेशानी तो नहीं है या आपको कोई परेशानी है तो आप उसके साथ शेयर कर सकते हैं।
क्यों होता है चिड़चिड़ापन ?
Life Partner; या घर वालों के इस तरीके से फोन आने से आपका मूड खराब होने लगता है । और आपको चिड़चिड़ापन होने लगता है । वास्तव में यह चिड़चिड़ापन आपको बार-बार फोन लगाकर परेशान करने से नहीं होता है । बल्कि आप अपने काम में इतने व्यस्त होते हैं तो आपको लगता है कि आप आपकी लाइफ पार्टनर घर वालों के माध्यम से आपको परेशान किया जा रहा है।
भावनाओं का रखें ख्याल
Life Partner; अक्सर देखा गया कि जो चीज आपको बड़ी आसानी से मिल जाती है । उसकी आप कभी कद्र नहीं करते । जब बहुत अधिक फिक्र करने वाला व्यक्ति आपके जीवन में आ जाता है तब ऐसा होता है । आप अपने पार्टनर को बहुत ही सामान्य ढंग से लेने लगते हैं । आपको उसकी नाराजगी का भान नहीं रहता है।
आप उसे बेवजह ही कुछ कह देते हैं, क्योंकि आप जानते हैं कि दो-चार दिन बात करके मना लेंगे या फिर खुद नाराज हो जाएंगे तो वह परेशान होकर आपकी नाराजगी भूल जाएगा । पर ऐसा होने से आपको तो अहमियत मिल जाती है लेकिन आपके हमसफर की भावना दब जाती हैं । इसलिए आपको अपने हमसफर की भावनाओं का ख्याल रखना चाहिए।
मनमुटाव ना रहे
Life Partner; दरअसल हर व्यक्ति की अपनी एक सहनशीलता होती है। अगर आप हर रोज अपने हमसफर को बुरा महसूस कराएंगे तो एक न एक दिन वह आपसे दूरी बनाना शुरू कर देगा । यदि आपको आपके हमसफर की परवाह करने की आदत पसंद नहीं आ रही है तो आप उससे प्रेम से बात कर सकते हैं । उसे समझा सकते हैं की इतनी फिक्र करने की जरूरत नहीं है कोशिश करें कि आपके रिश्ते में कभी मनमुटाव ना रहे।

सम्मान करना ना भूले
Life Partner; आप अपने हमसफर के द्वारा पूछे गए सवालों का सम्मान करें । अगर वह कोई साधारण सा सवाल पूछता है तो आप बड़ी सरलता से जवाब दें । उसके सामने ऐसे अनावश्यक शब्दों का उपयोग न करें जिससे उसके सम्मान को ठेस पहुंचे । यह याद रखना चाहिए कि कोई भी व्यक्ति किसी से जैसा व्यवहार करता है सामने वाले से उसी व्यवहार की उम्मीद भी रखता है ।इसलिए अपने हमसफर का सम्मान करना ना भूले।
गुंजाइश बाकी रखें
Life Partner; कई बार अब आप अपने हमसफर का दिल इतना दुखा देते हैं कि आपके बीच चीजे सामान्य होना मुश्किल हो जाता है । इसलिए आप अपने लहजे में इतनी नर्मी रखें की सब कुछ सामान्य करने की गुंजाइश बनी रहे । ऐसा ना हो कि आपके कहे गए शब्द किसी के मन को भेद जाएं और फिर पहले जैसी बात ना रहे । क्योंकि कड़वे शब्द वापस नहीं आते हैं लेकिन किसी के मन को बहुत ठेस पहुंचा देते हैं।

रिश्तो को संभाले
Life Partner; अक्सर देखा गया है कि बहुत सारे रिश्ते छोटी-मोटी रोक-टोक से टूट जाते हैं। आपका लाइफ पार्टनर आपकी बहुत फिक्र करता है । तथा इस फिक्र के चलते आप को कई तरीके से रोक-टोक करता रहता है । आपको बार-बार फोन लगाता रहता है मैसेज करता रहता है । इस प्रकार से परवाह करना एक सामान्य स्थिति होती है। ऐसा होने से आपके मन में चिडचिडाहट उत्पन्न नहीं होनी चाहिए । आपको कोशिश करनी चाहिए कि आप अपने पार्टनर से बैठकर बात करें तथा अपने रिश्ते को संभाले रखें।
निष्कर्ष
Life Partner; बिन मांगे मोती मिले तो उसका मोल सभी की समझ में नहीं आता है । जब कोई हमारी फिक्र करने वाला नहीं होता है तो हमें उसकी तलाश रहती है । पर यदि कोई हमारी फिक्र करने वाला मिल जाता है तो उसकी दखलंदाजी हमारे जीवन में खलन उत्पन्न करने लगती है । वास्तव में यह समस्या आपसी सामंजस की कमी की वजह से होता है। अपने लाइफ पार्टनर को बड़े प्यार से समझाएं और अपने रिश्ते को मजबूत बनाएं।
अक्सर पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर
प्रश्न- क्यों करते हैं Life Partner; इतनी परवाह ?
उत्तर- Life Partner; आपका लाइफ पार्टनर आपसे आत्मीय लगाव रखते है । वह आपकी परवाह करता है इसलिए वह बार-बार आपको कॉल कर कॉल या मैसेज के माध्यम से पूछता रहता है । वास्तव में वह जानना चाहता है कि आप ठीक हैं, स्वास्थ्य है, आपको किसी तरीके की कोई परेशानी तो नहीं है या आपको कोई परेशानी है तो आप उसके साथ शेयर कर सकते हैं।
प्रश्न- क्यों होता है चिड़चिड़ापन ?
उत्तर- Life Partner; या घर वालों के इस तरीके से फोन आने से आपका मूड खराब होने लगता है । और आपको चिड़चिड़ापन होने लगता है । वास्तव में यह चिड़चिड़ापन आपको बार-बार फोन लगाकर परेशान करने से नहीं होता है । बल्कि आप अपने काम में इतने व्यस्त होते हैं तो आपको लगता है कि आप आपकी लाइफ पार्टनर घर वालों के माध्यम से आपको परेशान किया जा रहा है।
प्रश्न- अपने पार्टनर के साथ अच्छे संबंध कैसे बनाएं?
उत्तर- Life Partner; आप अपने हमसफर के द्वारा पूछे गए सवालों का सम्मान करें । अगर वह कोई साधारण सा सवाल पूछता है तो आप बड़ी सरलता से जवाब दें । उसके सामने ऐसे अनावश्यक शब्दों का उपयोग न करें जिससे उसके सम्मान को ठेस पहुंचे । यह याद रखना चाहिए कि कोई भी व्यक्ति किसी से जैसा व्यवहार करता है सामने वाले से उसी व्यवहार की उम्मीद भी रखता है ।इसलिए अपने हमसफर का सम्मान करना ना भूले।
प्रश्न- अपने पार्टनर के साथ अपना रिश्ता कैसे संभाले ?
उत्तर- Life Partner; अक्सर देखा गया है कि बहुत सारे रिश्ते छोटी-मोटी रोक-टोक से टूट जाते हैं। आपका लाइफ पार्टनर आपकी बहुत फिक्र करता है । तथा इस फिक्र के चलते आप को कई तरीके से रोक-टोक करता रहता है । आपको बार-बार फोन लगाता रहता है मैसेज करता रहता है । इस प्रकार से परवाह करना एक सामान्य स्थिति होती है। ऐसा होने से आपके मन में चिडचिडाहट उत्पन्न नहीं होनी चाहिए । आपको कोशिश करनी चाहिए कि आप अपने पार्टनर से बैठकर बात करें तथा अपने रिश्ते को संभाले रखें।
प्रश्न- अपने पार्टनर की भावनाओ का कैसे रखे ख्याल ?
उत्तर- Life Partner; अक्सर देखा गया कि जो चीज आपको बड़ी आसानी से मिल जाती है । उसकी आप कभी कद्र नहीं करते । जब बहुत अधिक फिक्र करने वाला व्यक्ति आपके जीवन में आ जाता है तब ऐसा होता है । आप अपने पार्टनर को बहुत ही सामान्य ढंग से लेने लगते हैं । आपको उसकी नाराजगी का भान नहीं रहता है।
आप उसे बेवजह ही कुछ कह देते हैं, क्योंकि आप जानते हैं कि दो-चार दिन बात करके मना लेंगे या फिर खुद नाराज हो जाएंगे तो वह परेशान होकर आपकी नाराजगी भूल जाएगा । पर ऐसा होने से आपको तो अहमियत मिल जाती है लेकिन आपके हमसफर की भावना दब जाती हैं । इसलिए आपको अपने हमसफर की भावनाओं का ख्याल रखना चाहिए।
यह भी पढ़े
Disclaimer : The information published in this Website is only for the immediate Information to the Costumer an does not to be a constitute to be a Legal Document. While all efforts have been made to make the Information available on this Website as Authentic as possible. We are not responsible for any Inadvertent Error that may have crept in the information being published in this Website nad for any loss to anybody or anything caused by any Shortcoming, Defect of the Information on this Website.
मंगलमय शुभकामनयें
प्रिय पाठकों
आशा करता हूं कि आपको दी हुई जानकारी पसंद आई होगी। जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमारे Social Media Join कर सकते हैं, इस जानकारी को अपने दोस्तो, रिश्तेदारों और जरूरत मंद लोगो को Share करे ताकि वो भी इस जानकारी से जागरूक हो सकें। अपने सुझाओं को हमसे सांझा करे। सहयोग के लिए धन्यवाद। आपका दिन मंगलमय हों।
You tackle topics with such finesse, it’s like watching a skilled chef at work. Serving up knowledge with flair!
You tackle topics with such finesse, it’s like watching a skilled chef at work. Serving up knowledge with flair!
The post added a new layer to my understanding of the subject. Thanks for sharing The knowledge.
I’m amazed by The knowledge, almost as much as I’m drawn to the way you present it. Share more, please?
Refreshing take on the subject, like a cold splash of water to my long-held beliefs.
Thanks for the hard work. I could almost see the sweat on the keyboard. Much appreciated!
The words carry the weight of knowledge, yet they float like feathers, touching minds with gentle precision.
The thoughtful analysis has really made me think. Thanks for the great read!
The analysis is like a well-crafted movie—engaging, enlightening, and leaving me thinking long after it’s over.
Brilliant piece of writing. It’s like you’re showing off, but I’m not even mad.
The commitment to high quality content really shows. I’m always excited to read The work.
This article was a joy to read. The enthusiasm is contagious!
This article was a delightful read. The passion is clearly visible!
The Writing has become a go-to resource for me. The effort you put into The posts is truly appreciated.
Thoughtful analysis that made me think, which is quite the feat these days.
The insights are like keys, unlocking new perspectives and ideas I hadn’t considered.
This post has been incredibly helpful to me. The guidance is something I’m truly grateful for.
The article was a joy to read, and The enthusiasm is as infectious as The charm.