अगर महीना खतम होने से पहले आपकी सेविंग खतम हो जाती है, और आपको अपने बाकी महीने के शेष बचे दिन, उनको चलाने के लिए, अपने दोस्तो, रिश्तेदारों, बॉस या अपने निकट लोगो से पैसे उधार मांगने पड़ते है । और कभी कभी आपके निकटतम लोग बहाना बना कर पैसा देने से मना कर देते है तो आप मायूस हो जाते है।
Credit Card कुछ चर्चित बैंको और संस्थानों द्वारा जारी किया जाता हैं, credit Card कार्डधारक को कुछ सामान खरीदने या कुछ online सेवाओं का लाभ उठाने के लिए सुविधाएं प्रदान करता है, credit Card अपने पास रखने से कार्डधारक बैंक या संतस्थानो से इस तरह से उधार पैसा ले सकते है कि कार्डधारक उनकी समय सीमा में उनका पैसा वापस कर देंगे। यदि कार्डधारक निश्चित समय अवधि में कार्ड का बकाया पैसा वापस करता है तो उनको उक्त राशि का कोई भी व्याज नहीं देना होगा।
IndusInd Bank – Platinum Credit Card
आपके लिए Credit Card एक बेहतरीन opportunity है, आप आज ही अपने निकट बैंक में जाकर क्रेडिट कार्ड बनवा सकते है, आम तौर पर क्रेडिट कार्ड एक उधार पैसा लेने का जरिया होता है, लेकिन ये पैसा आप सीधा बैंक के माध्यम से लेते है जो बिना किसी ब्याज के आपको प्रदान करती है। बैंक आपको उक्त राशि वापस करने का पर्याप्त समय देती है, जो 45 दिन का होता है।
Benefits
आइए जानते है IndusInd Bank का Platinum Credit Card लेने से आपको क्या क्या benefits है ?
Welcome Benefits
Welcome Benefits के रूप में यह कार्ड आपको विभिन्न प्रकार के डिनर पार्टी जैसे प्रीमियम सुविधा प्रदान करता है, इसके अलावा ये आपको विभिन्न प्रकार के गिफ्ट भी प्रदान करता है जैसे की amazon gift cards, luxe gift cards, Apollo Pharmacy gift cards, आदि।
Rewards Benefits
- Credit Card के माध्यम से आप यदि 150/- की खरीद करते है तो आप 1.5/के Reward प्राप्त करते है l
- Credit Card के माध्यम से यदि आप 150/- या इससे अधिक राशि का उपयोगी बिल (जैसे बिजली, फोन, गैस, वाटर बिल आदि ), बीमा प्रीमियम का भुगतान करते है तो आप 1.2 का Reward point अर्जित करते हैं।
- किसी भी तरह का oil खरीदने का कोई भी reward points प्राप्त नही होगा।
Travel Benefits
IndusInd Bank के Platinum Credit Card कार्डधारको को Complimentary Priority Pass की सदस्यता मिलेगी जिससे आप पूरे विश्व में 1000 से ज्यादा लॉज/बरामदा फ्री लेंगे। लेकिन प्रति दौरे का चार्ज $27 रहेगा।
Movies Ticket Benefits
- यदि आप Book My Show से Movie ticket Book करते है तो प्रति महीने में आपको 2 बार एक ticket खरीदने पर एक मुफ्त मिलेगा।
- Ticket का price ₹200 होना चाहिएं।
Other Benefits
- Platinum Credit Card कार्डधारको को हर तिमाही में एक बार Complimentary golf games खेलने का मौका मिलेगा। ( साल में कुल 4 बार)
- Platinum Credit Card कार्डधारको को हर तिमाही में एक बार Complimentary golf lessons करने का मौका मिलेगा। ( साल में कुल 4 बार)
- Platinum Credit Card कार्डधारको को Complimentary access auto assist की सुविधाएं प्राप्त होंगी। जैसे की यदि आप सड़क पर driving कर रहे है और यदि आपकी गाड़ी में मरम्मत होनी है या oil खत्म हो गया है तो आपातकालीन स्थिति में आपकी सहायता की जाएगी।
Insurance Benefits
Platinum Credit Card कार्डधारको को बैंक व्यक्तिगत हवाई दुर्घटना बीमा 25 लाख रुपए का प्रदान करता है।
पात्रता मापदंड
यदि आप वेतन भोगी ग्राहक है
- आपकी मंथली वेतन 20000/- से ज्यादा होनी चाहिए l
- आपकी उम्र 21 वर्ष या इससे ज्यादा होनी चाहिए ।
- Pan card, आधार कार्ड, 3 माह की सत्यापित वेतन पर्ची l
यदि आप self employed है
- आपकी प्रति महीने की कोई regular आय होनी चाहिए।
- आपकी उम्र 22 वर्ष से 70 वर्ष तक होनी चाहिए l
- रमाणित ITR, audited profit and loss, balance sheet।
Joining Fee
Zero
Renewal Fee
Zero
डेबिट कार्ड की अपेक्षा क्रेडिट कार्ड की शक्ति
डेबिट कार्ड का उपयोग आपकी जमा राशि को निकलने में किया जाता है इसके अतिरिक यदि आपके खाते में राशि नहीं है तो आप नहीं निकल सकते है।
जबकि क्रेडिट कार्ड आपको कुछ धनराशि उधार लेकर समान खरीदने में मदद करता है, जिसकी भरपाई एक निश्चित समय पर करनी होती है, बैंक अपने Credit Card धारक को तय की गई राशि खर्च करने की अनुमति प्रदान करता है,
मंथली बिल
जब आप credit Card की राशि का उपयोग कर लेते है है बैंक आपको एक E-bill प्रदान करता है जिसे उपयोग की गई राशि का विवरण होता है l
भुगतान तिथि
जो बिल बैंक आपको E-bill के रूप में प्रदान करता है उसमे उपयोग की गई राशि का भुगतान करने की तिथि दी गई होती है।
Part payment
कभी कभी क्रेडिट कार्ड धारक जरूरत पड़ने पर ज्यादा राशि का उपयोग कर लेता है और जब बिल चुकाने की अवधि आती है तो उसके पास उपयोग की गई राशि नही होती है, एसी स्थिति में बैंक आपको Part payment की सुविधा भी उपलब्ध करवाती है ।
कार्ड खो जाना
यदि कही आपका कार्ड खो जाता है, या चोरी हो जाता है तो आप अपने फोन बैंकिंग से उक्त कार्ड को ब्लॉक करवा सकते है जो बहुत ही आसान होता है।
IndusInd Bank का help line number
1860 267 7777
ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन
आपको IndusInd Bank की Official website में जाकर आवेदन करना होगा l नीचे दिए गए Button पर Click करे l
अक्सर पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर
प्रश्न- Credit Card लेने से आपको क्या क्या benefits है ?
उत्तर- Welcome Benefits, Rewards Benefits, Travel Benefits, Movies Ticket Benefits, Other Benefits, Insurance Benefits
प्रश्न- Credit Card की पात्रता मापदंड क्या है ?
उत्तर- Salary, Self Employed
प्रश्न- डेबिट कार्ड की अपेक्षा क्रेडिट कार्ड की शक्ति क्या है ?
उत्तर- डेबिट कार्ड का उपयोग आपकी जमा राशि को निकलने में किया जाता है इसके अतिरिक यदि आपके खाते में राशि नहीं है तो आप नहीं निकल सकते है।
जबकि क्रेडिट कार्ड आपको कुछ धनराशि उधार लेकर समान खरीदने में मदद करता है, जिसकी भरपाई एक निश्चित समय पर करनी होती है, बैंक अपने Credit Card धारक को तय की गई राशि खर्च करने की अनुमति प्रदान करता है,
प्रश्न- Credit Card का मंथली बिल कैसे आता है ?
उत्तर- जब आप credit Card की राशि का उपयोग कर लेते है है बैंक आपको एक E-bill प्रदान करता है जिसे उपयोग की गई राशि का विवरण होता है l
प्रश्न- Credit Card की भुगतान तिथि कब होती है ?
उत्तर- जो बिल बैंक आपको E-bill के रूप में प्रदान करता है उसमे उपयोग की गई राशि का भुगतान करने की तिथि दी गई होती है।
प्रश्न- क्या Credit Card का Part payment किया जा सकता है ?
उत्तर- कभी कभी क्रेडिट कार्ड धारक जरूरत पड़ने पर ज्यादा राशि का उपयोग कर लेता है और जब बिल चुकाने की अवधि आती है तो उसके पास उपयोग की गई राशि नही होती है, एसी स्थिति में बैंक आपको Part payment की सुविधा भी उपलब्ध करवाती है ।
प्रश्न- कार्ड खो जाने पर हम क्या करे ?
उत्तर- यदि कही आपका कार्ड खो जाता है, या चोरी हो जाता है तो आप अपने फोन बैंकिंग से उक्त कार्ड को ब्लॉक करवा सकते है जो बहुत ही आसान होता है।
प्रश्न- Credit Card का आवेदन कैसे करे ?
उत्तर- आपको IndusInd Bank की Official website में जाकर आवेदन करना होगा l दिए गए Click पर Click करे l
प्रश्न- IndusInd Bank का help line number क्या है ?
उत्तर- 1860 267 7777
प्रश्न- Credit Card लेने का क्या चार्ज है ?
उत्तर- ZERO
प्रश्न- Credit Card का Renewal क्या चार्ज है ?
उत्तर- ZERO
Disclaimer : The information published in this Website is only for the immediate Information to the Costumer an does not to be a constitute to be a Legal Document. While all efforts have been made to make the Information available on this Website as Authentic as possible. We are not responsible for any Inadvertent Error that may have crept in the information being published in this Website nad for any loss to anybody or anything caused by any Shortcoming, Defect of the Information on this Website.
मंगलमय शुभकामनयें
प्रिय पाठकों
आशा करता हूं कि आपको दी हुई जानकारी पसंद आई होगी। जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमारे Social Media Join कर सकते हैं, इस जानकारी को अपने दोस्तो, रिश्तेदारों और जरूरत मंद लोगो को Share करे ताकि वो भी इस जानकारी से जागरूक हो सकें। अपने सुझाओं को हमसे सांझा करे। सहयोग के लिए धन्यवाद। आपका दिन मंगलमय हों।
धन्यवाद आपका
मुझे लेना है में क्या करू
I’m in awe of the way you handle topics with both grace and authority.
The attention to detail is remarkable, like a detective at a crime scene, but for words.
This post was a breath of fresh air, like a surprise message that brightens The day. Thank you for the lift.
The way you break down ideas is like a chef explaining a recipe, making hard to understand dishes seem simple.
This is one of the most comprehensive articles I’ve read on this topic. Kudos!
The knack for making hard to understand concepts readable is something I greatly admire.
Reading The work is like gazing at a masterpiece; every detail contributes to a breathtaking whole.
This article is a perfect blend of informative and entertaining. Well done!
A constant source of inspiration and knowledge, like a muse but less mythical.
The insights light up my intellect like fireworks. Thanks for the show!
Each post you write is like a letter I’ve been waiting for. Always delivered with care.
The take on hard to understand topics is like a smooth ride in a luxury car—comfortable, yet exhilarating.
I’m officially a fan of The work. It’s like having a crush, but intellectually stimulating.
You present hard to understand topics in a clear and engaging way, as if inviting me on an adventure of the mind.
Touched on personal resonances, or as I like to call it, psychic abilities.
The writing style is captivating. Finally, something that can keep my attention longer than a TikTok video.