जन्म के समय

Chat Box

अधिकांश नवजात शिशुओं को तीन तरह की वैक्सीन की पहली डोज अस्पताल से डिस्चार्ज होने के पहले ही दे दी जाती है। यह तीन वैक्सीन बीसीजी, पोलियो और हेपेटाइटिस बी होती हैं।

नवजात की 1.5 माह की उम्र में

Chat Box

इस उम्र के नवजात बच्चों को डीपीटी, हेपेटाइटिस बी, एचआईबी, आईवीपी रोटोवायरस और न्यूमोकोकल वैक्सीन नाम के टीके लगाए जाते हैं। डीपीटी वैक्सीन नवजात शिशु को डिप्थीरिया परट्यूमिनोस और टेटनस जैसे इंफेक्शन से सुरक्षा प्रदान करता है।

नवजात की 2.5 माह की उम्र में

Chat Box

इस उम्र के नवजात बच्चों को डीपीटी, एचआईवी, आईवीपी, रोटावायरस और पीसीवी की दूसरी डोज लगाई जाती है।

नवजात की 3.5 माह की उम्र में

Chat Box

इस उम्र के नवजात बच्चों को डीपीटी, एचआईवी, आईवीपी, रोटावायरस और पीसीवी की तीसरी डोज लगाई जाती है।

नवजात की 6 माह की उम्र में

Chat Box

6 में के नवजात बच्चे को पोलियो ड्रॉप्स और हेपेटाइटिस बी की तीसरी डोज लगाई जाती है।

नवजात की 9 माह की उम्र में

Chat Box

9 माह के बच्चों को पोलियो ड्रॉप्स और मीजल्स का टीका लगाया जाता है।

नवजात की 12 माह की उम्र में

Chat Box

12 में के बच्चे को हेपेटाइटिस वायरस की वजह से होने वाले जॉन्डिस से बचने के लिए हेपेटाइटिस ए का वैक्सीन लगाना अनिवार्य होता है।