White Scribbled Underline

प्रकृति ध्यान

इसके लिए आपको किसी प्राकृतिक स्थान जैसे पेड़ पौधों के बीच नदी तालाब के किनारे बैठना होगा।

White Scribbled Underline

प्राकृति ध्यान का लाभ

इस ध्यान मुद्रा को करने से आपको मानसिक शांति और ताजगी महसूस होगी। इसके अतिरिक्त आपका प्रकृति से जुड़ाव भी होगी गहरा होने लगेगा।

White Scribbled Underline

मंत्र ध्यान

सबसे पहले किसी शांत स्थान पर आरामदायक आसन पर बैठ जाए। इसके उपरांत एक छोटा सा मंत्र जैसे ओम का चयन करें।

White Scribbled Underline

मंत्र ध्यान का लाभ

इस ध्यान मुद्रा से आपको मानसिक शांति प्राप्त होगी। और मन से नकारात्मक विचार निकल जाएंगे।

White Scribbled Underline

सहज ध्यान

अपनी दैनिक शैली के कार्य जैसे खाना, चलना और काम करते समय वर्तमान क्षण में उपस्थित रहे।

White Scribbled Underline

सहज ध्यान का लाभ

इस ध्यान मुद्रा को करने से आपके जीवन में संतुलन और खुशी का प्रवेश होने लगेगा। तथा आपके जीवन से नकारात्मकता दूर हो जाएगी।

White Scribbled Underline

योग निद्रा ध्यान

अपने दैनिक कार्य को पूरा करने के बाद हमें अपने शरीर को पूरा आराम देना चाहिए। इस ध्यान के माध्यम से हम अपने शरीर और मन को विश्राम दे सकते हैं।

White Scribbled Underline

योग निद्रा ध्यान का लाभ

इस ध्यान मुद्रा को करने से हमारे मन को गहरी शांति और तनाव मुक्ति के साथ नींद भी भरपूर मिलेगी।

World Meditation Day