नीम के तेल का उपयोग

Chat Box

सबसे पहले चेहरे को अच्छे पानी से धो लें। इसके बाद चेहरे पर नीम के तेल की कुछ बूंदे डालें और अपने हाथों से धीरे धीरे गोलाकार घूमाते हुए मसाज करें। इसके बाद लगभग आधे घंटे तक तेल को चेहरे पर लगा रहने दे।

नारियल के तेल का उपयोग

Chat Box

आपके सोने से पहले आपको अपने पैरों को 15 से 20 मिनट तक के लिए गुनगुने पानी में भिगोकर रखना है। इसके बाद सुख हुए कपड़ों से अपने पैरों को पोंछकर सुखा लें। इसके बाद अपनी फटी एड़ियों पर नारियल का तेल लगाकर मौजे पहनना है।

कुमकुमादी तेल का उपयोग

Chat Box

रात को सोने से पहले अपनी आंखों के नीचे काले घेरे में थोड़ा सा तेल लगाकर अपने हलके हाथों से मसाज करें। अपने चेहरे और गर्दन पर भी आप इसकी हल्की मसाज कर सकते हैं। तथा इसको चेहरे में लगा रहकर सो जाएं।

भृंगराज तेल का उपयोग

Chat Box

भृंगराज तेल को हल्का सा गुनगुना करके सर की खोपड़ी की त्वचा पर लगाकर मसाज करना है। अपने हाथों की उंगलियों के पोरों से भृंगराज तेल लगाकर अच्छे से मालिश करने से ज्यादा फायदा मिलता है।

तिल के तेल काउपयोग

Chat Box

तिल को तेल को हल्का सा गुनगुनाकर लें। फिर जहां आपको दर्द उत्पन्न हो रहा है वहां गोलाकार गति से मसाज करें। ऐसा रोजाना करने से शरीर में जोड़ों के दर्द को काम किया जा सकता है और शरीर की गतिशीलता को सुधारने में मदद मिल सकती है।