दरअसल हर व्यक्ति की अपनी एक सहनशीलता होती है। अगर आप हर रोज अपने हमसफर को बुरा महसूस कराएंगे तो एक न एक दिन वह आपसे दूरी बनाना शुरू कर देगा ।
आप अपने हमसफर के द्वारा पूछे गए सवालों का सम्मान करें । अगर वह कोई साधारण सा सवाल पूछता है तो आप बड़ी सरलता से जवाब दें ।
कई बार अब आप अपने हमसफर का दिल इतना दुखा देते हैं कि आपके बीच चीजे सामान्य होना मुश्किल हो जाता है ।
अक्सर देखा गया है कि बहुत सारे रिश्ते छोटी-मोटी रोक-टोक से टूट जाते हैं। आपका लाइफ पार्टनर आपकी बहुत फिक्र करता है ।