बालों में कंघी करते समय उसे हल्के हाथों से फिराना चाहिए। तथा अपनी उलझे हुए बालों को नीचे से सुलझाना शुरू करना चाहिए।
रात को सोते समय बालों को ढीला करके सोना चाहिए। क्योंकि सोते समय बाल फंसकर और खींचकर टूट सकते हैं।
जब भी धूप में निकले तो अपना सर ढक्कन निकले क्योंकि धूप से बालों को नुकसान पहुंचता है।
बालों को बहुत कसकर बांधना नहीं चाहिए। कसी हुई बालों की चोटी या ढेर सारे बालों के क्लिप का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए।
तौलिया से बालों को आराम से पोछना चाहिए, इन्हें रगड़ना नहीं चाहिए।