कौन लेकर आएगा ?

Chat Box

मेहमान और रिश्तेदारों की सबसे बड़ी शिकायत यह होती है, कि शादी विवाह के आयोजित स्थान पर उन्हें कौन लेकर आएगा। वैसे तो परिवार का मुखिया आवागमन के लिए किसी न किसी प्रकार से वाहन की व्यवस्था कर देता है।

कहां ठहरेंगे ?

Chat Box

मेहमानों और रिश्तेदारों की सबसे बड़ी शिकायत यह होती है, कि आयोजन स्थल पर भी कहां ठहरेंगे। वैसे तो परिवार के मुखिया ने अपने मेहमान और रिश्तेदारों की ठहरने की तरह व्यवस्था कर दी होगी।

दैनिक क्रियाओं की व्यवस्था

Chat Box

यदि ठहरने वाली जगह में दैनिक क्रियाये जैसे गर्म में पानी, सुबह की चाय, मंजन, नहाने का साबुन आदि कि नहीं हो पाई है। तो आप मेजबान से बात कर सकते हैं तथा उन्हें सुविधा उपलब्ध कराने के लिए अनुरोध कर सकते हैं।

क्या खायेंगे ?

Chat Box

अगर आपके दैनिक दिनचर्या के अनुसार किसी खाद्य पदार्थ का सेवन करने से आपको एलर्जी है, तो आप उसके लिए मना कर सकते हैं। अन्यथा किसी भी प्रकार से खाना खाने के लिए मना करने करना, आपका नखरा माना जाएगा। सीधा मकसद निकाला जा सकता है

मीठा और स्टार्टर कम हैं

Chat Box

भोजन की व्यवस्था करने वाले लोग जानते हैं, कि खाने की प्लेट का इंतजाम प्रति प्लेट के हिसाब से होता है। और एक प्लेट में एक इंसान के लिए हर प्रकार की वस्तु शामिल हो जाए यह भी निर्धारित किया जाता है।

सो कर लेट उठना

Chat Box

शादी विवाह के समय में हर काम वक्त पर हो तो ज्यादा अच्छा होता है। बच्चों का देर से सो कर उठना, बड़े आराम से तैयार होना और देरी से चाय नाश्ते की डिमांड करना, और न आने पर शिकायत करना उचित नहीं माना गया है।