राक्षस अनलासुर

Chat Box

पुराणों में वर्णित कथा के अनुसार एक समय पृथ्वी लोक पर अनलासुर नामक राक्षस ने भयंकर उत्पाद मचाया हुआ था। उसका अत्याचार चरम सीमा तक पहुंच गया था। उसने पृथ्वी लोक के साथ स्वर्ग और पाताल लोक मैं भी त्राहि त्राहि मचा रखी थी।

अनलासुर का बध

Chat Box

भगवान शिव ने सभी देवताओं से कहा, कि उनकी समस्या का समाधान सिर्फ गणेश जी कर सकते हैं। तब सभी देवताओं ने गणेश जी की स्तुति करना आरंभ की। भगवान गणेश से अनलासुर का वध करने का आग्रह किया।

दूर्वा ने की पेट की ज्वाला शांत

Chat Box

गणेश जी की पेट की जलन को देखते हुए महर्षि कश्यप में 21 दूर्वा इकट्ठी की और गणेश जी को खिलाई गई। दूर्वा का सेवन करने के बाद गणेश जी की पेट की ज्वाला शांत हुई। इस कारण से गणेश जी को दूर्वा अत्यंत प्रिय खाद्य पदार्थ है।