बच्चों के साथ उनके खेल, जैसे गेम्स, पजल्स और ड्राइंग्स में जरूर शामिल हों । यह खेल मजेदार होने के साथ बच्चों को सकारात्मक बढ़ाने में मदद करते हैं।
बच्चों को सोने से पहले एक अच्छी मनोरंजन दायक या ज्ञानवर्धक कहानी जरूर सुनाएं। तथा बीच-बीच में उनसे कहानी के प्रति प्रश्नोत्तरी जरूर करें।
बच्चों से घर के छोटे-छोटे काम जैसे सलाद सजाना, आटे की छोटी-छोटी लोई बनाना, बोतल में पानी भरना आदि काम जरुर करवाएं ।
प्रतिदिन बच्चों के दिनचर्या का हाल-चाल जरूर पूछें। कि उन्होंने आज स्कूल में क्या पढ़ा?, आज का होमवर्क क्या था?
बच्चों के साथ हफ्ते में किसी एक दिन की योजना जरूर बनाएं। उस योजना में उन्हें फिल्में दिखाने या पार्क घूमने के लिए प्रेरित करें।
बच्चों को रात के समय स्कूल का होमवर्क करवाने में सहायता करें। तथा उन्हें रोज कुछ नया सीखने व समझने में भी मदद करें।