White Scribbled Underline

खेलों में शामिल हों.

बच्चों के साथ उनके खेल, जैसे गेम्स, पजल्स और ड्राइंग्स में जरूर शामिल हों । यह खेल मजेदार होने के साथ बच्चों को सकारात्मक बढ़ाने में मदद करते हैं।

White Scribbled Underline

कहानी सुनाएं

बच्चों को सोने से पहले एक अच्छी मनोरंजन दायक या ज्ञानवर्धक कहानी जरूर सुनाएं। तथा बीच-बीच में उनसे कहानी के प्रति प्रश्नोत्तरी जरूर करें।

White Scribbled Underline

साझेदारी बनाएं

बच्चों से घर के छोटे-छोटे काम जैसे सलाद सजाना, आटे की छोटी-छोटी लोई बनाना, बोतल में पानी भरना आदि काम जरुर करवाएं ।

White Scribbled Underline

दिनचर्या पर चर्चा

प्रतिदिन बच्चों के दिनचर्या का हाल-चाल जरूर पूछें। कि उन्होंने आज स्कूल में क्या पढ़ा?, आज का होमवर्क क्या था?

White Scribbled Underline

योजनाएं बनाएं

बच्चों के साथ हफ्ते में किसी एक दिन की योजना जरूर बनाएं। उस योजना में उन्हें फिल्में दिखाने या पार्क घूमने के लिए प्रेरित करें।

White Scribbled Underline

सहायता करें

बच्चों को रात के समय स्कूल का होमवर्क करवाने में सहायता करें। तथा उन्हें रोज कुछ नया सीखने व समझने में भी मदद करें।

Mingle With Children