पैरों के तलवों में अधिक सूजन होने के कारण हमें एड़ी और तलवों में बहुत तेजी से दर्द होने लगता है।
जब हमारे शरीर में एडी की हड्डी की नस में सूजन आ जाती है, तो यह बीमारी उत्पन्न होती है। इसलिए एड़ी और पिंडली के पीछे दर्द होने लगता है।
जब हमारे शरीर में मैग्नीशियम या पानी की कमी ज्यादा हो जाती है, तो शरीर में मांसपेशियों की ऐंठन की समस्या उत्पन्न होने लगती है।