सूर्य को मन में जगाएं

Chat Box

अपने मन में ऐसे भाव उत्पन्न करना है, जैसे की आप सूर्य नारायण को उदय होता देख रहे हैं। जिस प्रकार सूर्य भगवान क्षितिज पर आते हैं । उसी प्रकार अपने मन में ऐसे भाव करें, कि सूर्य का प्रकाश बिंदु आपके नाभि के अंदर है।

सूर्य को थोड़ा ठहरे और स्वयं को सुनेमें जगाएं

Chat Box

यह विधि बहुत ही साधारण सी विधि है। इसे करने के लिए मुश्किल से आपको आधा मिनट लगेगा। लेकिन इस पूरे दिन में कम से कम छह बार करना है। इसका सबसे महत्वपूर्ण राज है, कि यह विधि आपको अचानक करना है।

मन के भाव बेहतर करें

Chat Box

जब भी आप काम करते हुए थकान महसूस करें और आपको लगे कि आपका काम करने में मन नहीं लग रहा है, तो 5 मिनट के लिए गहरी सांस लेते हुए छोड़ें। सांस छोड़ते समय अपने मन से अनमनापन बाहर निकाल कर फेंक दें।

अहंकार को दूर करें

Chat Box

पार्क में जाकर किसी पेड़ के नीचे बैठ जाए। इसके बाद ना तो आपको भविष्य के बारे में सोचना है, और न हीं अतीत के बारे में सोचना है, आपको सिर्फ वर्तमान स्थिति में बैठ जाना है। अपने मन में ऐसे भाव लाने हैं, कि आप दुनिया से गायब हो गए हैं।

शिथिलता लाएं

Chat Box

अपने शरीर में श्वास को कुछ समय के लिए शिथिल करें। इसमें आपको अपने शरीर को शिथिल करने की आवश्यकता नहीं है। सिर्फ श्वसन क्रिया को शिथिल करना है। आप देखेंगे कि आपके चारों ओर कितने प्रकार की चीज चल रही है,

शांति मिलना

Chat Box

जब भी आपसे कोई व्यक्ति मिले तो आप बिल्कुल शांत भाव से उससे मिले। जब वह व्यक्ति आपके समीप आए तो गहरी सांस लेकर उसका स्वागत करें। इससे आपके मन को अपार शांति प्राप्त होगी।

संतुलन बनाएं

Chat Box

जब भी आप नहा कर निकले तो अपने दोनों पैरों को समानांतर फैला कर खड़े हो जाएं। फिर आप देखें कि आपके कौन से पैर पर आपके शरीर का सबसे ज्यादा दबाव पड़ रहा है। अपने शरीर का दबाव पैरों की भार के अनुसार बदलती रहे।

हां कहने की आदत डालें

Chat Box

किसी काम को ना कहने से आपके अंदर नकारात्मक नकारात्मक उर्जा उत्पन्न होती है। और अहंकार का भी जन्म होता है। इसके लिए आप अधिकतम हां का अनुसरण करें। हां का उच्चारण करने से आपके अंदर सकारात्मक भाव उत्पन्न होंगे।

प्रकृति और ईश्वर का धन्यवाद करें

Chat Box

हमें अपनी जिंदगी में प्रकृति और ईश्वर ने बहुत कुछ दिया है। लेकिन हम उनका कभी धन्यवाद नहीं करते हैं। अगर हमें जरा सी भी तकलीफ हो जाती है, तो हम उनको कसूरवार जरूर ठहरने लगते हैं। या उनसे शिकायत करने लगते हैं।