सोया मिल्क

Chat Box

भारत में पिछले कई वर्षों से सोया मिल्क पीने वालों की संख्या में बढ़ोतरी पाई गई है। सोया मिल्क पीने की खास वजह, शुद्ध दूध से एलर्जी होना व लैक्टोज को डाइजेस्ट ना कर पाना बताया गया है। सोया मिल्क हमारे शरीर को भरपूर मात्रा में पोषक तत्व प्रदान करता है।

बादाम मिल्क

Chat Box

बादाम मिल्क में कैलशियम सबसे अधिक मात्रा में पाया जाता है। बादाम मिल्क में गाय के दूध की तुलना में दुगना कैल्शियम रहता है। बादाम मिल्क में विटामिन ई प्रचुर मात्रा में पाया जाता है।

काजू का दूध

Chat Box

जिन लोगों को सोया मिल्क और शुद्ध दूध पीने में परेशानी होती है, उनके लिए काजू का दूध बहुत फायदेमंद होता है। एक कप काजू की दूध में लगभग 40 कैलोरी और 3.5 ग्राम वसा पाया जाता है।

कोकोनट मिल्क

Chat Box

कोकोनट मिल्क का इस्तेमाल सूप और सब्जियों को गाढ़ा करने के लिए किया जाता है। इस दूध में सबसे ज्यादा गाड़ापन होता है। कोकोनट मिल्क पीने से पहले पतला करना आवश्यक होता है।

राइस मिल्क

Chat Box

भारत में ऐसे बहुत से लोग पाए जाते हैं, जिन्हें गाय का दूध, सोया दूध और नट्स दूध पीने से एलर्जी होती है। वे लोग राइस मिल्क का इस्तेमाल कर सकते हैं।

ओट मिल्क

Chat Box

जिनको उपरोक्त सभी प्रकार के दूध पीने से एलर्जी होती है, उनके लिए ओट मिल्क सबसे अच्छा विकल्प हो सकता है। ओट मिल्क में कैल्शियम और विटामिन ए भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं।