पानी की अधिक कमी होने के संकेत

चक्कर आना और भ्रम उत्पन्न होना

Chat Box

जब शरीर में गंभीर डिहाइड्रेशन की समस्या उत्पन्न हो जाती है, तो चक्कर आना शुरू हो जाते हैं और हमारा शरीर भ्रमित होने लगता है। यह एक गंभीर स्थिति होती है। इसके लिए हमें तुरंत चिकित्सक की सलाह लेने की आवश्यकता होती है।

पसीना आना और चिड़चिड़ापन होना

Chat Box

डिहाइड्रेशन की समस्या उत्पन्न होने पर हमारे शरीर में पानी का उत्पादन कम हो जाता है। जिससे हमें कम पसीना आने लगता है और हमें चिड़चिड़ापन महसूस होने लगता है।

त्वचा का सूखना

Chat Box

डिहाइड्रेशन के कारण हमारे शरीर की त्वचा सूखी और कम लचीलीदार हो जाती है। जिससे हमारी त्वचा धीरे-धीरे खराब होने लगती है।

सांसों में बदबू आना

Chat Box

पानी की कमी होने के कारण हमारे मुंह में लार उत्पन्न होना कम हो जाता है। जो हमारे मुंह में जीवाणु को बढ़ावा देने में मदद करती हैं। लार की कमी होने के कारण हमें सांस छोड़ने में बदबू आने लगती है।

आंखों की समस्या

Chat Box

पानी की कमी बहुत ज्यादा हो जाने पर हमारी आंखों में सूखापन महसूस होने लगता है। और आंखे धंसी सी नजर आने लगते हैं।