Vitamin “D”

कमी के लक्षण

Chat Box

प्राया देखा गया है, की विटामिन डी की कमी से बच्चों में सूखा रोग और वयस्कों में आस्टियोमलेशिया यानी हड्डियों का नरम पाडना जैसी शिकायतें देखने को मिलती है।

कमी दूर करने के मुख्य स्रोत

Chat Box

धूप विटामिन डी का सबसे प्राथमिक स्रोत माना जाता है। इसलिए रोजाना सुबह 10 से 15 मिनट धूप में बैठना चाहिए। अपने आहार में फैटी फिश जैसी 80 ग्राम सलमान और दुग्ध उत्पादन जैसे एक कप दूध का सेवन जरूर करना चाहिए।