चंदन में कीटाणु रोधक गुण प्रचुर मात्रा में पा जाते हैं। अगर दुल्हन की त्वचा में मुहांसों की समस्या है। तो वह चंदन का उपयोग कर सकती है, जो उसके मुहासे दूर करने में मदद करेगी।
त्वचा में निखार पाने के लिए, चंदन और शहद को बराबर मात्रा में मिलाकर, पेस्ट बनाकर लगाने से अच्छा निखार आता है।
चंदन का प्रयोग करने से हमारी तो त्वचा तो लचीली बनी रहेगी। जिससे त्वचा मैं नमी बनी रहेगी।