कीटाणु रोधक गुण

Chat Box

चंदन में कीटाणु रोधक गुण प्रचुर मात्रा में पा जाते हैं। अगर दुल्हन की त्वचा में मुहांसों की समस्या है। तो वह चंदन का उपयोग कर सकती है, जो उसके मुहासे दूर करने में मदद करेगी।

चंदन और शहद

Chat Box

त्वचा में निखार पाने के लिए, चंदन और शहद को बराबर मात्रा में मिलाकर, पेस्ट बनाकर लगाने से अच्छा निखार आता है।

लचीला पन

Chat Box

चंदन का प्रयोग करने से हमारी तो त्वचा तो लचीली बनी रहेगी। जिससे त्वचा मैं नमी बनी रहेगी।