अगर आपकी त्वचा में छोटे-छोटे निशान यां टोन हो, तो मुल्तानी मिट्टी आपकी त्वचा के लिए बहुत उपयोगी साबित हो सकती है। मुल्तानी मिट्टी में मैग्नीशियम क्लोराइड प्रचुर मात्रा में पाया है। जो हमारी तो त्वचा के दाग धब्बे को दूर करने और उसकी रंगत मैं सुधार करने में मदद करता है।
मुल्तानी मिट्टी के साथ हल्दी मिलाने से उसमें रोग निवारक व एंटीवेक्टेरियल गुड भी आ जाते हैं। यह हमारी त्वचा में धूप से पढ़ने वाले निशान को बहुत ही आसानी से मिटा देता है। और त्वचा के रोम की गहराई में जाकर सफाई भी करता है।
मुल्तानी मिट्टी को बारीक पीसकर पाउडर पैक बनाकर रख लें। इसे हल्दी के साथ रोजाना इस्तेमाल करें। अपने शरीर की त्वचा मैं इसे पेस्ट बनाकर लगाये और कुछ समय सूखने के बाद इसे अच्छे से धो लें।