दाग धब्बे दूर करने में सहायक

Chat Box

अगर आपकी त्वचा में छोटे-छोटे निशान यां टोन हो, तो मुल्तानी मिट्टी आपकी त्वचा के लिए बहुत उपयोगी साबित हो सकती है। मुल्तानी मिट्टी में मैग्नीशियम क्लोराइड प्रचुर मात्रा में पाया है। जो हमारी तो त्वचा के दाग धब्बे को दूर करने और उसकी रंगत मैं सुधार करने में मदद करता है।

मुल्तानी मिट्टी और हल्दी

Chat Box

मुल्तानी मिट्टी के साथ हल्दी मिलाने से उसमें रोग निवारक व एंटीवेक्टेरियल गुड भी आ जाते हैं। यह हमारी त्वचा में धूप से पढ़ने वाले निशान को बहुत ही आसानी से मिटा देता है। और त्वचा के रोम की गहराई में जाकर सफाई भी करता है।

मुल्तानी मिट्टी का पाउडर पैक

Chat Box

मुल्तानी मिट्टी को बारीक पीसकर पाउडर पैक बनाकर रख लें। इसे हल्दी के साथ रोजाना इस्तेमाल करें। अपने शरीर की त्वचा मैं इसे पेस्ट बनाकर लगाये और कुछ समय सूखने के बाद इसे अच्छे से धो लें।