लौंग

Chat Box

शादी समारोह के दौरान दुल्हन के पास लौंग जरूर रखी होनी चाहिए। जब वह विदाई के बाद यात्रा करती है, तो उसको जी मिचलाने या उल्टी महसूस होने से लौंग चबाने पर राहत मिलेगी।

इलायची

Chat Box

दुल्हन के शरीर मैं मितली महसूस होने या मुंह से दुर्गंध आने पर इलायची मददगार साबित हो सकती है।

अदरक के टुकड़े

Chat Box

यात्रा के दौरान दुल्हन के पेट में गैस या पेट दर्द की समस्या उत्पन्न हो रही है, तो अदरक का टुकड़ा चबाने से तुरंत आराम मिलेगा।

काली मिर्च

Chat Box

दुल्हन के गले में यदि तकलीफ हो रही है । या दुल्हन को खांसी आ रही है, तो काली मिर्च चबाने से तुरंत राहत मिल सकती है।

फर्स्ट एड किट

Chat Box

यात्रा के दौरान अन्य छोटी-छोटी समस्याएं भी उत्पन्न हो सकती हैं। इसके लिए दुल्हन के पास फर्स्ट एड किट होना बहुत आवश्यक होता है। जिसमें एंटीसेप्टिक क्रीम, बैंडेज और दर्द निवारक गोलियां होनी चाहिए।