किसी वस्तु की क्रय- विक्रय या सेवा को विज्ञापन के जरिए अपने ऑडियंस या विश्व की जनता तक पहुंचाने के माध्यम को सोशल मीडिया मार्केटिंग कहते हैं ।
यदि आप एक उत्पादक या व्यापारी है और अपनी वस्तु को सोशल मीडिया मार्केटिंग के माध्यम से देश के कोने कोने में विक्रय करना चाहते हैं
सोशल मीडिया मार्केटिंग इंटरनेट सर्वर पर आधारित होता है। इसका मुख्य कार्य वस्तुओं व सेवाओं को नेटवर्क के माध्यम से एक दूसरे को साझा कर आदान-प्रदान करना होता है।
– Facebook – 2.96 Trillion User’s – YouTube – 2.51 Trillion User’s – WhatsApp – 2.00 Trillion User’s – Instagram – 2.00 Trillion User’s – Wechat – 1.31 Trillion User’s