धूम्रपान का हार्मोन पर असर

Chat Box

महिलाओं द्वारा धूम्रपान करने से उनमें हार्मोनल बदलाव व अनुवांशिक नुकसान अधिकतम देखने को मिल जाते हैं। जिन महिलाओं को धूम्रपान की लत होती है

धूम्रपान से भविष्य की समस्याएं

Chat Box

जीनत किशोरियों ने शौक शौक में धूम्रपान को अपनी जीवन शैली की लत बना ली है। उन्हें आगे चलकर प्रजनन और अंडाणुओं की गुणवत्ता कम होने का खतरा बना देता है।

धूम्रपान से कैंसर का जोखिम

Chat Box

वैसे तो धूम्रपान में पुरुषों और महिलाओं दोनों को कई प्रकार के कैंसर से जोखिम में डाल सकता है। लेकिन यह महिलाओं के गर्भाशय में ग्रीवा के कैंसर के जोखिम को कई गुना बढ़ाने में अहम भूमिका निभाता है।

जल्दी बुढ़ापा आना

Chat Box

जो महिलाएं सबसे ज्यादा धूम्रपान करती हैं। इसका असर सबसे ज्यादा उनके चेहरे पर पड़ता है। जिससे उनके चेहरे पर झुर्रियां नजर आने लगते हैं। और वह समय से पहले बुड्ढी दिखाई देने लगती है। उनके शरीर की त्वचा का रंग भी बदल जाता है।

गर्भधारण करने में समस्या

Chat Box

धूमपान करने वाली महिलाओं के गर्भ में पलने वाले शिशु में अनेक प्रकार के खतरे उत्पन्न होने की संभावना बहुत ज्यादा बढ़ जाती हैं । जिसमें गर्भाशय से ही बच्चों में हृदय रोग जैसी समस्याएं आने लगती हैं।