घरेलू काम

Chat Box

इस उम्र में बच्चों से घर के छोटे-छोटे काम करवाना बहुत आवश्यक होता है। जैसे बिस्तर ठीक करना, बर्तन सिंक में रखना, पौधों में पानी देना आदि। ऐसा करने से बच्चों में देखभाल करने की कौशलता निखरेगी।

खानपान की तैयारी

Chat Box

इस उम्र में बच्चों को किचन से जुड़े हुए कुछ छोटे-छोटे काम करना भी सिखाना बहुत आवश्यक है। जैसे थाली में भोजन परोसना, टोकरी में फल धो कर रखना, गिलास में पानी भरना, लोगों को खाना परोसना आदि

समय का प्रबंधन

Chat Box

इस उम्र में बच्चों को समय का प्रबंध करना जरूर सिखाएं। उनके पूरे दिन की दिनचर्या बनाकर उन्हें बताएं, कि उन्हें किस टाइम खेलना है, किस टाइम पढ़ाई करना व किस टाइम आराम करना है। इन सभी कार्यों के बीच में समय का संतुलन होना बहुत आवश्यक होता है।