अनुशासन और जिम्मेदारी

Chat Box

इस उम्र में बच्चों को अनुशासन व जिम्मेदारी सिखाना बहुत आवश्यक होता है। इसलिए बच्चों से को शिखाए कि खेलने के बाद उन्हें अपने खिलौने को सही स्थान पर रखना चाहिए। हो सकता है वह ऐसा करने में असमर्थ रहें । इसलिए आप उनकी खिलौना रखवाने में मदद कर सकते हैं।

साफ़ सफाई की आदत

Chat Box

अपने बच्चों को सिखाएं कि खाना खाने के बाद व पहले हाथ धोना बहुत आवश्यक होता है। सुबह उठने के बाद ब्रश करना और रात को सोने के पहले ब्रश करना भी आवश्यक होता है। जब भी खाना खाने बैठे हैं तो चटाई जरूर बिछाना चाहिए।

सांझा करना

Chat Box

अपने बच्चों को मिल बांटकर खाना खाना और खिलौने दूसरे बच्चों में शेयर करना जरूर सिखाए। ऐसा करने से आपके बच्चे मैं सामंजस्य का कौशल उत्पन्न होगा।