अगर आप खालीपन महसूस कर रहे हैं तो मान लीजिए कि आप जिंदगी की भीड़ में कहीं खो गए हैं । ऐसे में आपका मन है आपको यह संकेत देने लगता है ।
कभी-कभी हमारे जीवन में ऐसा होता है कि हमारा मन किसी कार्य को करने का संकेत दे रहा है । लेकिन हमारी परिस्थितियों या आर्थिक तंगी की वजह से हम वह कार्य नहीं कर पाते हैं ।
बदलाव प्रगति का नियम है । बदलते हुए लोग, बदलती हुई दिनचर्या और बदलते हुए मन से कभी-कभी आपको यह भय रहता है कि शायद आप असफल ना हो जाए।
आपकी मन की गहराइयां चाहती हैं कि आप बदलाव करें । लेकिन आप डर के आड़ में छुपे रहते हैं । अगर यह संकेत आपको मिल रहे हैं तो ऐसे जरूर देखें।