– मांगे के आवश्यक दस्तावेजों की सॉफ्ट कॉपी तैयार कर रखें । – AICTE की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। – वेबसाइट पर नवीन पंजीकरण पर क्लिक करें।
– क्लिक करने के बाद एक नया पंजीकरण फार्म दिखाई देगा। उसमें मांगी गई आवश्यक जानकारियों को सही तरीके से भरें ।(* के रूप में दिखाई गई फ़ील्ड को भरना अनिवार्य है) – सारा विवरण भर जाने के बाद रजिस्टर
– AICTE की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। – लॉगिन पेज पर क्लिक करें। – आवेदक अपना आईडी और पासवर्ड दर्ज करें । – दिखाये गए कैप्चर को टाइप करें । – लोगों पर क्लिक करें।
– दिए गए डैशबोर्ड में बाई तरफ एप्लीकेशन फॉर्म पर क्लिक करें। – मांगी गई सारी जानकारी भरे l (* के रूप में दिखाई गई फ़ील्ड को भरना अनिवार्य है) – मांगे गए आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करें ।