क्लींजिंग करें

Chat Box

दीपावली की सफाई के दौरान हाथ और पैरों के नाखूनों में धूल भर जाती है। अतः सबसे पहले हाथ पैरों के नाखूनों को रिमूवर से साफ कर लें। नाखून व क्यूटिकल्स को अच्छे से काट ले। इसके बाद एक बाल्टी पानी में शैंपू, एक नींबू का रस, एक चम्मच खाने वाला सोडा डालें।

स्क्रबिंग करें

Chat Box

हाथ पैरों की त्वचा की गंदगी निकालने के लिए आपको स्क्रबिंग करना आवश्यक हो जाता है। इसके लिए आप काफी का पाउडर और पिसी हुई शक्कर को शहर में मिलाकर स्क्रब तैयार करें। और 15 से 20 मिनट तक हाथ पैरों की अच्छी तरह से मसाज करें।

मास्क करें

Chat Box

अपनी त्वचा में शाइनिंग लाने के लिए मास्क करना अनिवार्य होता है। इसके लिए आप दो-तीन चम्मच बेसन, दो चम्मच आटा , एक हल्का चम्मच हल्दी, आधा चम्मच कॉफी पाउडर और दो चम्मच नारियल का तेल दूध में डालकर पैक बना लें।

मॉइश्चराइजिंग करें

Chat Box

त्वचा में नमी लाने के लिए बॉडी लोशन या मॉइश्चराइजर को अधिक मात्रा में हाथ पैरों में लगाना आवश्यक होता है। इसके बाद लगभग 20 मिनट के लिए हाथ पैरों को सिलिकॉन या प्लास्टिक के दस्तानों से ढक लें ।इसके बाद धो लें।

चंदन और गुलाब जल का उबटन 

Chat Box

एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी और एक चम्मच नीम पाउडर को गुलाब जल में डालकर पतला सा पेस्ट बना ले। इसके बाद इसे 15 से 20 मिनट तक के लिए चेहरे व गर्दन पर लगाए। यह पेस्ट आपके शरीर से अतिरिक्त तेल और टॉन्सिल्स को हटाने में मदद करेगा।

नीम और मुल्तानी मिट्टी का उबटन

Chat Box

एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी और एक चम्मच नीम पाउडर को गुलाब जल में डालकर पतला सा पेस्ट बना ले। इसके बाद इसे 15 से 20 मिनट तक के लिए चेहरे व गर्दन पर लगाए। यह पेस्ट आपके शरीर से अतिरिक्त तेल और टॉन्सिल्स को हटाने में मदद करेगा।