स योजना में योजना बीमा धारक को हर साल 436 रुपए प्रीमियम के तौर पर जमा करना होगा। यदि बीमा धारक व्यक्ति की आकस्मिक निधन हो जाती है, तो ₹200000 उसके नॉमिनी व्यक्ति को आर्थिक रूप से मदद के लिए दिए जाएंगे ।
– इस योजना का आवेदन करने के 45 दिन बाद ही बीमा कंपनी चालू कर दिया जाएगा । – इसमें मिलने वाले लाभ ही चालू हो जाएगी ।
– इस योजना में भारत में रहने वाले किसी भी व्यक्ति को पात्रता प्राप्त की गई है। – इस योजना में भाग लेने के लिए व्यक्ति की उम्र 18 से 50 साल के बीच होनी चाहिए।।
– आवेदक का आधार कार्ड l – आवेदक का राशन कार्ड l – आवेदक का ड्रायविंग लायसेंस l – आवेदक का पहचान पत्र l – आवेदक का आय प्रमाण पत्र l