मुद्रा योजना भारत देश के प्रधानमंत्री द्वारा एक प्रमुख लोन योजना है । यह योजना किसी भी व्यापारी के व्यापार, सेवा क्षेत्र में या गैर कृषि क्षेत्र में आय अर्जित करने के लिए छोटे उद्योगों को 10 लाख रुपए तक के लोन की सुविधा प्रदान करती है ।
timeofdigital.in
इस लोन योजना के तहत लाभार्थी को₹50000 तक का ऋण प्रदान किया जाएगा।
timeofdigital.in
इस लोन योजना के तहत लाभार्थी को 50001 से लेकर 5 लाख तक का ऋण प्रदान किया जाएगा।
timeofdigital.in
इस लोन योजना के तहत लाभार्थी को 500001 रुपए से लेकर 10 लख रुपए तक का ऋण प्रदान किया जाएगा।
timeofdigital.in
आवेदक का पहचान का प्रमाण पत्र। आवेदक का निवास प्रमाण पत्र। आवेदक का हाल का खींचा हुआ फोटो। मशीनरी या सामग्री का कोटेशन जो आवेदक द्वारा क्रय की जानी है। आपूर्ति करता द्वारा जारी किया गया बिल। आवेदक के व्यवसाय का पहचान का प्रमाण और पते का प्रमाण। जाति प्रमाण पत्र।
timeofdigital.in
पंजीकरण करने के बाद एक नया फार्म खुलेगा उसे फार्म पर आवेदक को अपनी सभी जानकारियां सही-सही भरनी होगी। आवेदक द्वारा लिए गए लोन की श्रेणी को चयन करना होगा जैसे शिशु मुद्रा लोन, किशोर मुद्रा लोन, तरुण मुद्रा लोन।
timeofdigital.in
timeofdigital.in