पीरियड फ्लू क्या कहलाता है ?

Chat Box

कई बार महिलाओं को मासिक धर्म से कुछ टाइम पहले या मासिक धर्म के दौरान अपने शरीर में कुछ लक्षण दिखाई देते हैं। जैसे थकान होना, कमजोरी आना, हल्का सा बुखार आना, सर दर्द करना, बदन दर्द करना, सर्दी जुकाम होना, मानसिक स्थिति में बदलाव आना

क्यों होता है पीरियड फ्लू ?

Chat Box

पीरियड फ्लू होने का मुख्य कारण पीरियड के दौरान होने वाले हार्मोनल परिवर्तन माना गया है। पीरियड के दौरान महिलाओं में जब अंडाणु अंडाशय से बाहर निकलता है, तो उसके बाद शरीर में प्रोजेस्टेरोन हार्मोन का स्तर बहुत बढ़ जाता है।

कैसे मिलेगी पीरियड फ्लू से राहत ?

Chat Box

यदि महिलाएं पीरियड के दौरान तितली आसन करती हैं, तो उन्हें पीरियड फ्लू के दौरान होने वाले दर्द और ऐठन से राहत प्राप्त हो सकती है। अगर आप तितली आसान करती हैं, तो आपको न सिर्फ शरीर के दर्द में आराम मिलेगा बल्कि आपके शरीर में रक्त संचार भी सुचारू रूप से चलने लगेगा।