किताबें

Chat Box

आपके ऑफिस में सिर्फ आपके कार्य से संबंधित ही किताबें होनी चाहिए। इसके अतिरिक्त किताबें आपके ऑफिस में नहीं होनी चाहिए। यह किताबें आपके टेबल पर रखी होनी चाहिए।

स्टेशनरी का सामान

Chat Box

आजकल सभी ऑफिस में स्टेशनरी के सामान की आवश्यकता होती है। आप बाजार से ऐसी स्टेशनरी खरीद कर लाये, जो देखने में सुंदर सी लग रही हो। अगर स्टेशनरी मै आप कलर कॉन्बिनेशन का उपयोग करते हैं

वॉलपेपर

Chat Box

अपने कार्य के अनुसार अपने ऑफिस को सजाने के लिए, ऑफिस की दीवारों में सुंदर वॉलपेपर लगवाना जरूरी होता है। यह वॉलपेपर देखने में काफी सुंदर लगते हैं, और आपके ऑफिस को एक नया लुक प्रदान करते हैं।

लाइट लैंप

Chat Box

आजकल ऑफिस में लाइट लैंप का भी ट्रेंड बढ़ गया है। यह लाइट लैंप मध्यम आकार की होनी चाहिए। यह आपके ऑफिस के लुक को ऑथेंटिक बना देगी।

ऑफिस डेस्क

Chat Box

आपके ऑफिस कि ऑफिस डेक्स का लुक बेहतरीन होना चाहिए। आपकी ऑफिस डेक्स में जरूरी सामान ही रखा हुआ होना चाहिए। इससे अतिरिक्त समान आपकी ऑफिस डेक्स में नहीं होना चाहिए

काफी और पानी की व्यवस्था

Chat Box

ऑफिस में जब बहुत देर तक काम करते हैं, तो थकावट महसूस होने लगती है। या मानसिक तनाव दूर करने के लिए लोग काफी पीते हैं। इसलिए आपके ऑफिस में काफी की व्यवस्था होनी चाहिए।

पौधों का उपयोग

Chat Box

आपके ऑफिस की खूबसूरती में चार-चांद लगाने के लिए पौधों का उपयोग करना चाहिए। यदि ऑफिस में जगह है, तो आप गमले भी रख सकते हैं। इससे आपके ऑफिस में ताजी हवा बन रहेगी और काम करने में ऊर्जा मिलती रहेगी।

ताजे फूलों की महक

Chat Box

अपने ऑफिस में ताजे फूलों का गुलदस्ता रख सकते हैं। और रोज अपनी पसंद के अनुसार उन्हें फूल से सजा सकते हैं। फूलों की सुगन्ध आपके ऑफिस को माहका देगी। इससे आपका मन काम करने में बहुत अच्छे से लगेगा।