शाम को फलाहार करने वालों के लिए

Chat Box

शाम को फलाहार करने वालों को अपने आहार में केला, पपीता और चीकू अर्थात गुदे वाले फल का सेवन करना चाहिए। इससे उपासक के शरीर में पर्याप्त ऊर्जा बनी रहेगी और खनिज भी मिलते रहेंगे। अपने आहार में चुनी हुई फलों में आप शहद व नींबू का रस डालकर भी खा सकते हैं।

सेंधा नमक का सेवन करते हैं तो

Chat Box

कई उपासक येसे होते हैं, जो दिन में फलाहारी तथा शाम को व्रत्तहारी भोजन करते हैं। ऐसे उपासक शाम के समय सिंघाड़े की आटे की रोटी बनाकर खा सकते हैं। शाम को एक कटोरी मौसमी सब्जी बनाकर ले सकते हैं।

ध्यान देने योग्य बातें

Chat Box

उपासक को दिन भर में ज्यादा खजूर नहीं खाना चाहिए। शरीर में पानी की कमी दूर करने के लिए पर्याप्त पानी पीते रहना चाहिए। इसके अतिरिक्त आप नारियल पानी या नींबू पानी का उपयोग भी कर सकते हैं।

दूध, फल और मेवों का बनाएं फलाहार

Chat Box

– लौकी और दूध की राबड़ी। – केला और नारियल का मिल्क शेक। – बादाम ग्रेवी दूधी कोफ्ता। – शकरकंद और अनार की चाट। – बादाम केसर बर्फी। – फ्राइड चीज पपीता।