भारत देश के उत्तर प्रदेश राज्य के प्रयागराज में जन्मे मदन मोहन मालवीय का जन्म 25 दिसंबर 1861 में हुआ था ।
मदन मोहन मालवीय का अंग्रेजों के प्रति झुकाव देखते हुए उनके पिता ने उनका दाखिला इलाहाबाद की स्कूल में करवा दिया था
मदन मोहन मालवीय जी का विवाह 20 वर्ष की आयु में पंडित आदित्यराम की पुत्री कुंदन्यदेवी के साथ संपन्न हुआ।
मदन मोहन मालवीय समाज के प्रति सेवा भावना रखते थे । इसी कारण समाज की सेवा करते हुए वह राजनीति की ओर खिंचने लगे। सन 1885 में कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए और यहां से उन्होंने राजनीति में प्रवेश किया।
उन्होंने इस क्षेत्र में सबसे बड़ा काम किया अपने कुछ सहयोगियो की मदद से सन 1909 में उन्होंने प्रयागराज से अंग्रेजी का दैनिक पत्र “लीडर” का प्रकाशन शुरू किया इसके साथ ही उन्होंने “हिंदुस्तान” पत्र का भी संपादन किया।
राजा रामपाल सिंह मदन मोहन मालवीय के गुणों और स्वभाव से बहुत प्रभावित हुए । वह उनसे बहुत स्नेह करने लगे । उन्होंने मदन मोहन मालवीय को वकालत पढ़ने के लिए मजबूर किया ।