राशि कितने साल में दुगनी होगी?

Chat Box

किसान विकास योजना के अंतर्गत निवेश की गई धनराशि ब्याज सहित 9 वर्ष 5 महीने में दुगनी हो जाती है। किसका किसान विकास योजना पत्र की ब्याज दरें वित्त मंत्रालय द्वारा समय-समय पर निर्धारित की जाती हैं।

कितनी धनराशि निवेश कर सकते हैं?

Chat Box

किसान विकास योजना के अंतर्गत निवेश की गई धनराशि ब्याज सहित 9 वर्ष 5 महीने में दुगनी हो जाती है। किसका किसान विकास योजना पत्र की ब्याज दरें वित्त मंत्रालय द्वारा समय-समय पर निर्धारित की जाती हैं।

कहां से ले सकते हैं?

Chat Box

वैसे तो किसान विकास पत्र को भारतीय डाक द्वारा लिया जा सकता है। लेकिन सरकार द्वारा कुछ अधिकृत बैंकों के माध्यम से भी किसान विकास पत्र को खरीदा जा सकता है। आज के समय में किसान विकास पत्र ऑनलाइन भी उपलब्धि कराया जा चुका है।

नाबालिक व्यक्ति खरीद सकता है?

Chat Box

किसान विकास पत्र को नाबालिक व अस्वस्थ व्यक्ति भी आसानी से खरीद सकता है। लेकिन इस पर मिलने वाली ब्याज की राशि कर योग्य होती है। और इसे अन्य स्रोतों से आय की दायरे में रखा जाता है।