Update Resume

Chat Box

सबसे पहले आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए की जो Resume आपने अपने अधिकारी को फर्स्ट टाइम भेजा था वो आपका अपडेट है या नही यदि अपडेट नही है तो उसको अपडेट कर लीजिए।

Document File

Chat Box

आपके resume के साथ आपके सभी दस्तावेज ओरिजनल के साथ एक साफ फ़ोटो कॉपी भी साथ में होनी चाहिए, ( जैसे मार्कशीट, pan card, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस) इसके अतिरिक्त एक पेन और डायरी भी होनी चाहिए।

पहनावा

Chat Box

जब आप Interview देने जा रहे है, तो आपको अपने पहनावे का विशेष ध्यान रखना चाहिए, आपके पहनावे में फॉर्मल कपड़े होने चाहिए, फॉर्मल कपड़ों के साथ आपके जूते भी फॉर्मल और black color के होने चाहिए।

बैठने का तरीका

Chat Box

जब आप Interview देने जाते है, तो आपको इस बात का सबसे ज्यादा ख्याल रखना चाहिए, की आप अपने अधिकारी के सामने बिल्कुल शांत स्वभाव से बैठ जाए, आपके दोनो पैर नीचे की ओर होने चाहिए

Interview की तैयारी

Chat Box

Interview देने जाने से पहले आपको आपने विषय की तैयारी कर लेना चाहिए, जिस विषय का आप Interview देने जा रहे उसकी ताजा जानकारी भी ले लेना चाहिए ।

सवालों के जवाब

Chat Box

जब भी आप Interview देते समय अपने अधिकारी के सवालों का जवाब दे तो बिलकुल घबराए नहीं, उनके सवालों के जवाब बड़ी सरलता और सजगता से दें। आपका अधिकारी आपसे वही सवाल करेगा जिसके संबंध में आप Interview देने गए हैं।

अपने बारे में बताए

Chat Box

Interview लेने वाले अधिकारी को अपने वारे में बताएं, जैसे आपका पूरा नाम, आपकी शिक्षा, आपका शहर, आपकी प्रतिशत आदि। साथ में ये भी ध्यान रखना है की आपको उन्ही बातों को बताना है उस कंपनी से संबंधित हो फालतू की बातों का जिक्र आपको नहीं करना है

सामाजिक जानकारी

Chat Box

यदि आप किसी एसी कंपनी में जॉब का Interview देने जा रहे है जिसका संबंध सामाजिक कार्यकर्ता के रूप से है तो आपको उक्त जानकारी ले लेना अति आवश्यक है । क्यों की आपसे उससे संबंधित सवालों का जवाब देना पड़ सकता है।

हमारी कंपनी में काम करने की बजह

Chat Box

इस तरह के जवाब के लिए आपको बताना है की आपकी कंपनी का मार्केट में अच्छा रिस्पॉन्स है, यह कंपनी बेस्ट कम्पनी की सूची में दिखाई देती है।

पिछली नौकरी छोड़ने की बजह

Chat Box

यह एक सबसे महत्वपूर्ण प्रश्न होता है इससे अधिकारी आपके mindset को जानना चाहता है। यहां आपको अपनी पिछली कम्पनी की बुराई नहीं करनी है, आपको बताना है की आप ग्रोथ चाहते है और आपको उनकी कंपनी में ज्यादा ग्रोथ के चांस दिख रहे है।