यह योजना महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा गर्भवती महिलाओं के लिए बनाई गई है। जो गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण के दौरान टीका सहित व अन्य सरकारी स्वास्थ्य सुविधाएं बिल्कुल मुफ्त में प्रदान करती है।
ननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम योजना के तहत पात्रता के लिए गर्भवती महिला को सरकारी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती होना अति आवश्यक है, तभी उसे उक्त योजना का लाभ मिलेगा ।
गर्भवती महिलाओं के लिए लाभ नवजात शिशु को लाभ
– गर्भवती महिला का आधार कार्ड l – गर्भवती महिला का निवास प्रमाण पत्र l – गर्भवती महिला का राशन कार्ड l – गर्भवती महिला का जननी सुरक्षा कार्ड l
– गर्भवती महिलाओं को किसी भी सरकारी सरकारी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती होना आवश्यक है। – भर्ती होने के बाद भर्ती व डिस्चार्ज होने का प्रमाण पत्र लेना आवश्यक है।