स योजना के माध्यम से कर्नाटक सरकार का मुख्य उद्देश्य ऐसी महिलाओं की सहायता करना है, जो अपना खुद का बिजनेस शुरू करना चाहती हैं, तथा जिनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है, उन महिलाओं को कर्नाटक सरकार ₹30000 की आर्थिक सहायता
राज्य सरकार का मुख्य उद्देश्य है, कि उनके राज्य में रहने वाली सभी महिलाएं आत्मनिर्भर बनी रहे, तथा किसी न किसी बिजनेस के रूप में अपने आप को सक्षम बना सके, और उनकी आर्थिक स्थिति भी मजबूत हो सके
– उद्योगिनी योजना के तहत कोई भी ऐसी महिला जो आर्थिक रूप से कमजोर है, वह 30000 की सहायता से अपना बिजनेस शुरू करने के लिए प्राप्त कर सकती है l
– इस योजना का लाभ लेने के लिए महिलाओं को कर्नाटक राज्य का मूल निवासी होना आवश्यक है l – यह योजना केवल उन महिलाओं के लिए जो आर्थिक रूप से कमजोर है l
– महिला आवेदक का आधार कार्ड l – महिला आवेदक का राशन कार्ड l – महिला आवेदक का आय प्रमाण पत्र l – महिला आवेदक का निवास प्रमाण पत्र l
– इस योजना का आवेदन करने के लिए आवेदक महिला को अपनी निकटतम बैंक शाखा में जाना पड़ेगा l – इसके बाद उसे बैंक से उसे इस योजना को फार्म प्राप्त करना होगा l