शादी विवाह की माहौल में घर के खानपान का समय तय करें। अगर इस काम के लिए आप किसी व्यक्ति पर जिम्मेदारी सोचना चाहते हैं, तो जरुर सोपें।
शादी विवाह की व्यवस्था या शॉपिंग करने में जो भी व्यक्ति घर के बाहर जाता है। उसके पास फल या सूखे मेवे होने चाहिए। जिससे यदि उसे भूख लगती है, तो उसको तुरंत शांत किया जा सके। और उसका पोषण भी बना रहे।
शादी की व्यवस्थाओं में परिवार के लोग ईतना व्यस्त हो जाते हैं, की छोटी-छोटी जरूरत का भी ख्याल नहीं रख पाते हैं। ऐसे मैं प्यास लगती है, तो वह यही सोच कर रह जाते की कुछ देर बाद पी लेंगे। जिससे उनके शरीर में हाइड्रेशन उत्पन्न हो जाता है।
परिवार के उन लोगों के लिए जिन्हें जिनकी नियमित दवाई चल रही है। उनके लिए मोबाइल पर अलार्म सेट कर ले। ताकि सही समय पर उन्हें दवा दे सके। इसके लिए आप अपनी परिवार के किसी एक व्यक्ति को चुन सकते हैं
शादी विवाह के माहौल में बुजुर्गों के लिए आरामदायक व्यवस्था सुनिश्चित करने चाहिए। ताकि वह आराम से बैठ सके, भोजन कर सकें, सो सकें व नाश्ता कर सकें। उन्हें शादी जैसे माहौल में किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न ना हो।
शादी विवाह के माहौल में एक ऐसे व्यक्ति या कर्मचारी को जरूर चुने। जो किसी व्यक्ति के देखभाल के लिए नियुक्त किया सके। तथा किसी अन्य व्यक्ति की किसी प्रकार से समस्या यह बीमारी होने पर इलाज कर सके।