अगर आपको सुई से डर लगता है, तो सुई की ओर ना देखें और अपना ध्यान कहीं और लगाए।
पैथोलॉजी में ब्लड का सैंपल देने के समय अपने किसी करीबी या मित्र परिजन को अपने साथ ले जाएं।
खून का सैंपल लेने के लिए कई बार पतली नालीदार उपकरण का उपयोग किया जाता है।
आधुनिक युग में पाई जाने वाली सुइयां चुभन कम देती हैं। जिसकी वजह से शरीर में नाम मात्र का दर्द होता है।