इन मुख्य सेटिंग से करें अपनी ईमेल की पूरी सुरक्षा

Email Protection Setting

Chat Box

– सबसे पहले आपको अपना ईमेल लोगिन करना है। – इसके बाद आपको फोटो आइकन पर क्लिक करना है और वहां से मैंनज योर अकाउंट विकल्प का चयन करना है।

Email Protection Setting

Chat Box

– इसके बाद आपको सिक्योरिटी विकल्प को चलना है और यहीं से सारी सेटिंग करना सही रहता है। – यहां सबसे पहले आप टू स्टेप वेरीफिकेशन को ऑन कर दें।

Email Protection Setting

Chat Box

– इसके बाद आप पास की भी जनरेट कर सकते हैं, जिसे आप या तो याद रख सकते हैं या फिर आप अपनी डायरी में गुप्त तरीके से नोट करके रख सकते हैं।

Email Protection Setting

Chat Box

– पास की जनरेट करने का मुख्य फायदा यह होता है, कि यदि कोई आपका अकाउंट लॉगिन कर लेगा और पासवर्ड बदल भी देगा, तो आप इस पास की के माध्यम से अपनी आईडी को वापस प्राप्त कर सकते हैं।

Email Protection Setting

Chat Box

– आपकी सिक्योरिटी सेटिंग में यदि ” स्किप पासवर्ड व्हेन पॉसिबल” का विकल्प ऑन है, तो इसे बंद कर दें। – इसके बाद आप नीचे स्क्रॉल करते हुए चले जाएं।

Email Protection Setting

Chat Box

– यहां आपको “इन्हेंस सेफ ब्राउजिंग फॉर योर अकाउंट” का विकल्प मिलेगा उसका चुनाव कर लें, यदि यह विकल्प पहले से ऑफ है, तो इसे ऑन कर दें।