कोई अन्य व्यक्ति आपकी ईमेल का उपयोग किसी डार्क वेब पर तो नहीं कर रहा है। यह जानना भी बहुत आवश्यक होता है। इसको जांचने के लिए आप अपने सिक्योरिटी विकल्प पर जाकर नीचे की ओर स्क्रोल करते जाएं ।
यहां दिए विकल्प में “सी ईफ योर ईमेल एड्रेस इस ऑन डार्क वेब” पर जाए अब इसको जांचने के लिए आप रन ए स्कैन की विकल्प को चुने। फिर रन स्कैन पर क्लिक करें यदि रिजल्ट नो फाउंड आता है, तो आपका ईमेल बहुत सुरक्षित है।
अक्सर लोग अपनी ईमेल का पासवर्ड ईमेल में ही सेव करके रख लेते हैं। ऐसा करने से आपको अपना पासवर्ड जितनी आसानी से मिल जाता है। उतनी ही आसानी से साइबर ठग को भी आपका पासवर्ड मिल जाता है।