एलोरा की गुफाओं का निर्माण

Chat Box

एलोरा की गुफाओं का निर्माण राष्ट्रकूट वंश के शासक राजा कृष्ण प्रथम के द्वारा, 600 से 730 इस की पूर्व करवाया गया था। एलोरा की गुफाओं में 34 पत्थरों को काटकर शानदार गुफा का निर्माण किया गया है

गुफाओं का वर्णन

Chat Box

– इन गुफाओं में 12 गुफाएं बौद्ध धर्म की है जो लगभग 200 ईसा पूर्व से 600 इस पर्व के मध्य निर्माण की गई है। यह 12 गुफाएं परिसर के दक्षिण भाग में स्थित है।

कैलासा मंदिर

Chat Box

कैलसा मंदिर एलोरा की गुफा के 16वे नंबर की गुफा में स्थित है। इस मंदिर में भगवान शिव विराजमान है। इस मंदिर का नाम हिमालय की कैलाश श्रेणी के आधार पर रखा गया था। इस मंदिर का निर्माण वैशाली ढलान से नीचे की ओर किया गया था।

अन्य गुफाएं

Chat Box

एलोवेरा की अन्य गुफाओं में अनेक कलाकृतियां देखने को मिलती हैं। ईनमें इंद्रसभा, जगन्नाथ सभा और छोटा कैलाश जैसी गुफाएं उल्लेखनीय हैं।