अपने कंटेंट पर ट्रेंडिंग और रेलीवेंट #का उपयोग करें।
इंस्टाग्राम का यह एल्गोरिथम अपने क्रिएटर की रील को सबसे अधिक प्रमोट करता रहता है। इसके अलावा अपनी रील को क्रॉस करने के लिए अन्य क्रिएटर का सहयोग लें।
इंस्टाग्राम की पोस्ट के लिए आप एजुकेशनल या स्टोरी टेलिंग जैसे कंटेंट का इस्तेमाल करें। और उसमें कंटेंट से रिलेवेंट थीम जरूर लगाए।
अगर आप इंस्टाग्राम पर अपना प्रोडक्ट बेचना चाहते हैं, तो इसके लिए इंस्टाग्राम शॉपिंग सेट कर ले। Fohr या AspireIQ जैसे प्लेटफॉर्म का भी उपयोग कर सकते है ।