मोबाइल का समय सीमित करें

Chat Box

बच्चों को मोबाइल से दूर रखने के लिए आपको खुद में बहुत ज्यादा बदलाव लाना पड़ेगा। अगर आप भी अपने मोबाइल फोन पर व्यस्त रहेंगे, तो बच्चे भी आपको देखकर ही सीखेंगे।इसलिए अपने पूरे घर का माहौल कुछ इस तरह से बनाएं

शांत गतिविधियां

Chat Box

अपने बच्चों को रोजाना कुछ ऐसी गतिविधियों में शामिल करें। जिसमें उनका ध्यान लगा रहे। जैसे पजल्स को सुलझाना या चित्रकारी में रंग भरना या रंगोली बनाना। ऐसा करने से उनके अंदर ध्यान केंद्रित करने की क्षमता बढ़ेगी।

छोटे-छोटे काम दें

Chat Box

बच्चों की उम्र के हिसाब से उन्हें कुछ घर के आसान से काम करने को दें। इन कामों के प्रति उन्हें जिम्मेदार रहने के लिए सचेत करें। ऐसा करने से बच्चे ध्यान केंद्रित करना सीखेंगे।

ध्यान ना भटकाए

Chat Box

अगर बच्चे घर का कोई काम या अन्य किसी काम में लगे हुए हैं, तो उन्हें कभी बीच में न टोके। उन्हें उस काम को बिना रुकावट करने के लिए प्रोत्साहित करें।

खेल कूद में शामिल करें

Chat Box

बच्चों की गतिविधियों के लिए थोड़े चुनौती और जोखिम भरे खेलकूद में शामिल करने की सलाह दें। इससे उनके ध्यान और मानसिक क्षमता में सुधार दिखाई देगा। उन्हें सुरक्षित तरीके बताएं और खेलने के लिए प्रेरित करें।

धैर्य बनाए रखें

Chat Box

जब भी आप घर का कोई काम करें। यदि आपके आसपास बच्चे हैं, तो ध्यान लगाकर काम करें। क्योंकि बच्चे आपको ही देखकर सीख प्राप्त करते हैं। आप घर में जिस तरह के काम करेंगे, बच्चे भी आपको देखकर उसी तरह का काम करना सीखेंगे।

कहानी सुनाएं

Chat Box

बच्चों को रोजाना किताब से या अपने मन से एक कहानी जरूर सुनाएं। इससे बच्चों के अंदर सुनने की क्षमता में वृद्धि होगी। और बच्चे कहानी को बड़े ध्यान से सुनेंगे, तो उनके ध्यान में भी सुधार होगा।

जल्दबाजी न करें

Chat Box

अगर आपके बच्चे किसी प्रकार का काम कर रहे हैं, तो उन्हें अपनी गति के अनुसार ही करने दें। उन्हें अपना काम धीरे-धीरे करने दें। ताकि वह अपने काम को अच्छे से मन लगाकर धैर्य पूर्वक कर सकें। आपकी जल्दबाजी करने से उनका काम बिगड़ सकता है।

बच्चों को बोर होने दें

Chat Box

कभी कभी बच्चे किसी कार्य में बोर होने लगते हैं, तो हम उनकी बोरियत को हटाने के लिए अन्य प्रकार की चीज उनके सामने पेश कर देते हैं। ऐसा करने से बचें। जब बच्चे बोर होने लगेंगे तो वह खुद अपनी मन से कुछ रचनात्मक कार्य करने की कोशिश करेंगे।