Timeofdigital.in

Ajanta Caves

निर्माण

जंता की गुफाओं का निर्माण हरिसेन वंश के शासनकाल में किया गया था। इस शासनकाल में सम्राट बाकाटक हुआ करते थे जिन्होंने इन गुफाओं का निर्माण करवाया था ।

Timeofdigital.in

Ajanta Caves

रॉक कट गुफाएं

अजंता की गुफाओं में लगभग 30 रॉक कट गुफाएं मौजूद हैं । जो लगभग दूसरी शताब्दी की है । यह गुफाएं बुद्ध धर्म की जीवन चित्रण को दर्शाते हैं ।

Timeofdigital.in

Ajanta Caves

चित्रण

इन गुफाओं में बुद्ध धर्म के पिछले जन्म और पुनर्जन्म की कहानियां और बुध देवताओं की कलात्मक मूर्तियां चट्टानों को काटकर बनाई गई है ।

Timeofdigital.in

Ajanta Caves

खोज

अजंता की गुफाओं की खोज सन 1819 में एक ब्रिटिश अधिकारी द्वारा की गई थी। यह ब्रिटिश अधिकारी जान स्मिथ एक बाघ का शिकार करते हुए गलती से इन गुफाओं के चट्टानों से टकरा गए थे ।

Timeofdigital.in

Ajanta Caves

प्रसिद्ध

अजंता की गुफाओ में बने चित्र दूसरी शताब्दी के पूर्व के हैं । यह चित्र जातक कथाओं में गौतम बुद्ध की जीवन से संबंधित कहानियों का वर्णन करते हैं।

Timeofdigital.in

Ajanta Caves

उद्देश्य

अजंता की गुफाएं पूजा करने के उद्देश्य से बनाई गई थी । इन गुफाओं में ध्यान और साधना से संबंधित पर्याप्त साधन मौजूद थे ।

Timeofdigital.in