ब्दुल कलाम बचपन से ही अपनी माता से रामायण और हजरत मोहम्मद साहब की जीवन से संबंधित कथाएं सुना करते थे। विद्यार्थी जीवन में कई बार उन्होंने रामलीला देखी थी।
timeofdigital.in
वैज्ञानिक जीवन
पढ़ाई पूरी करने के बाद अब्दुल कलाम ने वैमानिकी यांत्रिकी की शिक्षा प्राप्त की थी । इस शिक्षा के अंतर्गत राकेट , उपग्रह, मिसाइल आदि की शिक्षा दी जाती है।
timeofdigital.in
राष्ट्रपति
18 जुलाई 2002 से 25 जुलाई 2007 तक उन्हे भारत के 11वें राष्ट्रपति के रूप में चुना गया। कलाम परमाणु हथियारों के क्षेत्र में भारत को सुपर पावर बनाना चाहते थे।
timeofdigital.in
निधन
25 जुलाई 2015 को वह भारतीय प्रबंधन संस्थान शिलांग में अपना लेक्चर दे रहे थे तभी उन्हें बहुत तेज दिल का दौरा पढ़ा और वह बेहोश होकर गिर गए। उन्हें तत्काल बेधनी अस्पताल में आईसीयू में भर्ती कराया गया। लगभग 2 घंटे के इलाज के बाद डाक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।