एक कप ठंडी की हुई ग्रीन टी, एक चम्मच नींबू का रस और एक चम्मच ग्लिसरीन की आवश्यकता हो सकती है।
क कटोरी में ग्रीन टी, नींबू का रस और ग्लिसरीन को अच्छे से मिलाना है। इसका घोल बनकर स्प्रे बाली बोतल में भरकर रख लेना है।
सुबह बाल धोने के बाद इस हेयर सीरम को बालों में स्प्रे करना है। यह हेयर सीरम आपके बालों में ताजगी देने के साथ उनकी चमक भी बरकरार रखेगा।