खान पान का रूटीन

Chat Box

शादी विवाह की माहौल में घर के खानपान का समय तय करें। अगर इस काम के लिए आप किसी व्यक्ति पर जिम्मेदारी सोचना चाहते हैं, तो जरुर सोपें।

फल और मेवे

Chat Box

शादी विवाह की व्यवस्था या शॉपिंग करने में जो भी व्यक्ति घर के बाहर जाता है। उसके पास फल या सूखे मेवे होने चाहिए। जिससे यदि उसे भूख लगती है, तो उसको तुरंत शांत किया जा सके। और उसका पोषण भी बना रहे।

हाइड्रेशन की तैयारी

Chat Box

शादी की व्यवस्थाओं में परिवार के लोग ईतना व्यस्त हो जाते हैं, की छोटी-छोटी जरूरत का भी ख्याल नहीं रख पाते हैं। ऐसे मैं प्यास लगती है, तो वह यही सोच कर रह जाते की कुछ देर बाद पी लेंगे। जिससे उनके शरीर में हाइड्रेशन उत्पन्न हो जाता है।

दवाएं

Chat Box

परिवार के उन लोगों के लिए जिन्हें जिनकी नियमित दवाई चल रही है। उनके लिए मोबाइल पर अलार्म सेट कर ले। ताकि सही समय पर उन्हें दवा दे सके। इसके लिए आप अपनी परिवार के किसी एक व्यक्ति को चुन सकते हैं

आरामदायक व्यवस्था

Chat Box

शादी विवाह के माहौल में बुजुर्गों के लिए आरामदायक व्यवस्था सुनिश्चित करने चाहिए। ताकि वह आराम से बैठ सके, भोजन कर सकें, सो सकें व नाश्ता कर सकें। उन्हें शादी जैसे माहौल में किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न ना हो।

मददगार की व्यवस्था

Chat Box

शादी विवाह के माहौल में एक ऐसे व्यक्ति या कर्मचारी को जरूर चुने। जो किसी व्यक्ति के देखभाल के लिए नियुक्त किया सके। तथा किसी अन्य व्यक्ति की किसी प्रकार से समस्या यह बीमारी होने पर इलाज कर सके।