शादी समारोह के दौरान दुल्हन के पास लौंग जरूर रखी होनी चाहिए। जब वह विदाई के बाद यात्रा करती है, तो उसको जी मिचलाने या उल्टी महसूस होने से लौंग चबाने पर राहत मिलेगी।
दुल्हन के शरीर मैं मितली महसूस होने या मुंह से दुर्गंध आने पर इलायची मददगार साबित हो सकती है।
यात्रा के दौरान दुल्हन के पेट में गैस या पेट दर्द की समस्या उत्पन्न हो रही है, तो अदरक का टुकड़ा चबाने से तुरंत आराम मिलेगा।
दुल्हन के गले में यदि तकलीफ हो रही है । या दुल्हन को खांसी आ रही है, तो काली मिर्च चबाने से तुरंत राहत मिल सकती है।
यात्रा के दौरान अन्य छोटी-छोटी समस्याएं भी उत्पन्न हो सकती हैं। इसके लिए दुल्हन के पास फर्स्ट एड किट होना बहुत आवश्यक होता है। जिसमें एंटीसेप्टिक क्रीम, बैंडेज और दर्द निवारक गोलियां होनी चाहिए।