परवाह

Chat Box

सुहागिन महिलाओं द्वारा करवा चौथ की तैयारी पहले से ही कर ली जाती है। इस दिन महिलाएं मेहंदी, परिधान, चूड़ी, बिंदी से लेकर पार्लर तक की तैयारी पहले से कर लेती हैं। उनके पति परमेश्वर को जो सिंगार भाता है, वह सिंगार भी वह पहले से ही खरीद लेती है।

समर्पण

Chat Box

यह बात समझने वाली सबसे ज्यादा है, किसी बात को जोर देकर मनवाने का अर्थ सही नहीं रहता। व्रत और उपवास जैसे त्योहारों में तो यह बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहता। कुछ लोग व्रत और उपवास अपने मन के भाव से करते हैं।

दोहरी जिम्मेदारी

Chat Box

व्रत और उपवास के मामले में सभी बातें महिलाओं पर ही लागू होती है। लेकिन कुछ महिलाएं कालकाजी होने के कारण उनके लिए व्रत और उपवास रखना दुविधाजनक हो सकता है। यह उनके जीवन की दोहरी जिम्मेदारी होती है।

सामंजस्य

Chat Box

किसी भी व्रत त्यौहार में पति-पत्नी एक दूसरे को कितना समझते हैं, यह बात सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होती है। उनका आपसी सामंजस्य कितना अच्छा है, यह उनके प्यार और परवाह को तय करता है।

दांपत्य का आधार

Chat Box

दांपत्य जीवन का समझदारी और अनुभव के साथ ही गुजर बसर होता है। इसमें पति और पत्नी दोनों को अपनी अपनी तरफ से चेष्टा करनी चाहिए। दांपत्य साथियों को अपने साथी से अपेक्षाएं रहती है, लेकिन अपने साथी की क्षमता को भी नजर अंदाज नहीं करना चाहिए।